---Advertisement---

सी.एस.पी. राजनंदगांव द्वारा लिया गया शांति समिती की बैठक

By
On:
Follow Us
 राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में संवेदना बैठक आहुत की गई जिसमें तहसीलदार श्री मनीष वर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू की उपस्थिति में मसीही समाज एवं सनातनी समाज के प्रतिनिधीगण उपस्थित हुए। 
IMG 20240511 WA0015

ईशाई धर्मावलंबियो द्वारा अपने धर्म स्थल चर्च के बजाय किसी के घर में प्रार्थना सभा कर लोगों को चंगा करने के नाम पर व ईसाई पास्टर/ऑडिनेन्स प्राप्त(अभिषेक) ना होने के बावजूद धर्म का प्रचार-प्रसार अपने घर में कर रहें हैं और हिन्दुओं को मसीही धर्म अपनाने हेतु प्रेरित कर रहें है जिसपर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व हिन्दु समाज के पदाधिकारी/जनप्रतिनिधियों को आपत्ति थी। जिसपर दोनों समुदायों विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दु समाज एवं मसीही समाज के साथ गहन चर्चा कर दोनो पक्षों में सहमति बनी कि सिर्फ ऑडिनेशन प्राप्त (अभिषेक) पादरी ही प्रार्थना सभा कराने में सक्षम रहेगा और सनातनी सदस्यों द्वारा भी सीधें कानून अपने हाथ में नहीं लेने हेतु कथन किया है। राजनांदगांव पुलिस शांति और सद्भावना बनाये रखने के लिए सदा तत्पर है। किसी भी प्रकार की असंविधानिक घटना परिलक्षित होने पर निकटतम पुलिस थाना/चौकी को सूचना दी जावे जिसपर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

उक्त बैठक में विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष योगेश बागड़ी, अनुप श्रीवास ओमप्रकाश अग्निहोत्री व्हीएचपी, संजय शर्मा धर्म जागरण, डॉ0 जैम्स नाग, डॉ0 विमेंत नाग, विनाय, पास्टर प्रदीप , महेन्द्र मंडावी, पीएस पुनित कुर्रे, पी. सुरेश दीप, थामस, अमर दास, सुनील गोटिलेब, रेव. डेविड़ चाको अध्यक्षक पास्टर फेलोशिप, रेव. सुमन लाल अध्यक्षक क्रिश्चन समाज वेस्टर्न चर्च स्टेशन राजनांदगांव, विन्सेन्ट नाग, अरूण गुप्ता (अघिवक्ता), आशीष तीवारी, सुनील सेन, राहुल मिश्रा, प्रिंस प्रशांत हाथीबेड़, नवीन अग्रवाल, संतोष सिंह, कृष्ण कुमार सोनी एवं दोनों समाज के गणमान सदस्यगण उपस्थित थे।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment