---Advertisement---

स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए स्वैच्छिक समर कैंप 20 मई से

By
Last updated:
Follow Us

राजनांदगांव : कलेक्टर संजय अग्रवाल व| जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरुचि सिंह ने जिले के सभी स्कूलों में आगामी 20 से 31 मई तक समर कैम्प का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। आज दिनांक17/5/24 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा एवं संबद्ध विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिले के सभी शासकीय स्कूलों मे समर कैंप आयोजन के संबंध में गतिविधियां संचालित करने हेतु योजना तैयार करने के लिए बीईओ बीआर सी एव संकुल शैक्षिक समन्वयको की आवशयक बैठक कलेक्ट्रेडट सभाकक्ष मे आयोजित की गई l

IMG 20240517 WA0030 1


विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रभावी है, इस दौरान छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर उनमें बहुमुखी कौशल का विकास किया जा सकता है।

रचनात्मक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं के पालक एवं उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन उपयोगी हो सकता है। छात्र-छात्राओं में परस्पर रचनात्मक गतिविधियों के आदान-प्रदान के लिए समर कैम्प आयोजित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
जिसके तहत
छात्र-छात्राओं हेतु समर कैम्प स्कूलों में अथवा गांव/शहर के सामुदायिक स्थानों में आयोजित किया जा सकता है।
समर कैम्प में कला क्षेत्र/रचनात्मक क्षेत्र के विशेषज्ञों को आमंत्रित करके उनसे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन / प्रशिक्षण दिलाया जा सकता है।
समर कैम्प में स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के पालकों एवं शाला विकास समिति का भी सहयोग लिया जाएगा।

समर कैम्प में निम्नानुसार रचनात्मक गतिविधियां जैसे चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध / कहानी लेखन, हस्तलिपि लेखन, नृत्य, खेलकूद, अपने गांव / शहर का ऐतिहासिक परिचय आदि का संचालन किया जाएगा।
समर कैम्प के आयोजन से पूर्व शाला विकास समिति एवं पालक शिक्षक समिति से सहमति ली जायेगी।
यह आयोजन पूर्णतः स्वैच्छिक रहेगा तथा समर कैम्प प्रातः 07:00 बजे से 09:30 बजे के मध्य संचालित किए जायेंगे l

बता दे कि इस बैठक में सहायक संचालक आदित्य खरे,जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे, एडीपीओ पी आर झाड़े, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह, एपीसी एम आर अंसारी,आदर्श वासनिक, मनोज मरकाम, बीईओ आर एल पात्रे,प्रशांत चिर्वतकर ,भारती आहूजा आर्य, विरेंद्र कौर गरचा, प्राचार्य, एबीईओ, बीआरसी,सीएसी आदि उपस्थित थे l

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment