राजनांदगांव : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु मिश्रा ने जारी बयान में कहा है कि राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनते ही राजनांदगांव में भ्रष्टाचार व अवैध कारोबार चरम सीमा पर पहुँच गए हैं उन्होंने बताया कि पूरे जिले भर में इसकी चर्चा है चाहे वो ज़मीन मामलों में भ्रष्टाचारियों की शह ले कर अवैध प्लाटिंग का कारोबार हो चाहे आबकारी विभाग के भ्रष्टाचारियों की मिली भगत से शराब के अवैध कारोबार की बात हो ऐसे ही नशे के व अन्य अवैध कारोबारों का जाल पूरी तरह राजनांदगांव में फैल चुका है ।
गौरतलब है कि जबसे भाजपा शासन में आई है व रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष बने हैं तबसे पूरे जिले भर में अवैध कार्य धड़ल्ले से शुरू हैं इसमें नशे का व्यापार है, अवैध प्लाटिंग है ऐसे और भी कई छोटी बड़ी चीज़ों में बेहिसाब भ्रष्टाचार हो रहा है आज शहर से ले कर जिले भर में जगह जगह शराब कोचिये अवैध शराब बेच रहे हैं कोई भी भट्टी हो जैसे मोहरा इत्यादि सब जगहों से पेटी भर भर शराब निकल रही है खबर है कि 200 रुपये एक पेटी निकलने के पीछे दिया जाता है तस्करों द्वारा उसके बाद शराब कोचियों तक पहुँचती है यहां तक के भट्टियों में भी बोतल पर तय रेट से ज़्यादा लिया जा रहा है ऐसी खबर मिली है, साथ ही अवैध प्लाटिंग पर तो निगम प्रशासन पर लगातार सवाल उठ ही रहे हैं कहा जाता है कि हर एक काम के लिए संबंधित अधिकारियों तक पैसा पहुचता है पर सवाल यह है कि यह सब किसके संरक्षण में हो रहा है पैसा जा कहा रहा है क्या रमन सिंह इस बार की अपनी विधायक की पारी को आखिरी मान कर अपने पुत्र के लिए आगे की व्यवस्था करने में भिड़े हुए हैं ? इनसब के खिलाफ कांग्रेस दृढ़ता से खड़ी है व अवैध काम करने वालों व करवाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करने बाध्य है ।
साथ ही छत्तीसगढ़ शासन ने जो अभी आहाता आवंटित की है वह भी समझ से परे है इससे सबसे पहले तो यह सिद्ध होता है कि ये लोग शराबबंदी के कभी पक्ष में नही थे इसके द्वारा एक ओर रसूखदारों को बैठा कर शराब पिलाने की अनुमति दे दी दूसरी ओर गरीब ठेले वाले जो आस पास चना मुर्रा बेच कर जीवन व्यापन करते थे व बैठा कर पिलाते भी नही थे उनके पेट पर लात मारने का काम किया है जिससे स्थानीय ठेले खुमचे वालो में बेहद रोष है ।