---Advertisement---

तुलसी श्रीरामलिला प्रतियोगिता में महेन्द्र साहू अतिथि बन पहुंचे : जब तक हूं समाजसेवा करूगा

By
On:
Follow Us

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुलसी ( तिल्दा ) में
चल रहे। पंचदिवसीय श्री रामलीला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बहुत से ग्रामों से मंडलीय भाग ले रही है। वही इस आयोजन में आस पास के निवासियों का देखने के लिए ताता लगा हुआ है।

IMG 20240518 WA0004

गौरतलब हो कि ग्राम तुलसी तिल्दा के इस राम लिला प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी व पुर्व विधानसभा प्रत्याशी महेन्द्र साहू उपस्थित रहे ।जिनका आयोजक समिति के द्वारा आत्मिय स्वागत किया गया। वही सहयोग के रूप में समाजसेवी महेन्द्र साहू ने आयोजक समिति को 1101 रूपये नकद भेट किया।

Screenshot 2024 05 18 20 31 05 85 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

बता दे कि इस कार्यक्रम में महेन्द्र साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मै तुलसी नेवरा का ही निवासी हूं। मै राजनीति करने नही आया हू। न ही वोट मांगने आया हूं। मै एक समाजिक व्यक्ति हूं। और समाज सेवा ही करना चाहता हूं। मेरा यह सेवा जारी रहे। इसके लिए मै आने वाले पंचायत चुनाव में आपके इस क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव लडने का प्रयास कर रहा हूं।

Screenshot 2024 05 18 20 30 15 73 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

अंत मे श्री महेंद्र साहू , समाजसेवी
भावी ज़िलापंचायत प्रत्याशी रायपुर ने यह चौपाई पढते हुए। अपनी बात समाप्त किया..

रघुकुल रीति सदा चली आइ |
प्राण जाए पर वचन ना जाई ||

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment