Chhattisgarh News

नशबंदी के बाद प्रेग्नेंसी से डा. पर लापरवाही से पीड़िता के परिजन का धरना

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जीले मे अयशी घटना सामने आई है। जहां गंगा स्मार्ट हॉस्पिटल रायगढ़ में नशबंदी कराने के बावजूद महिला के गर्भवती हो जाने का मामला सामने आया है। वही पीड़ित ने बताया पहली बार उसे गंगा नर्सिंग होम मितानिन लेकर आई थी। पीड़िता के पति मनोज रौतिया ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचएमओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।

img 20250415 wa00125402632969328960519 - img 20250415 wa00125402632969328960519

बता दे कि मनोज रौतिया, निवासी कुधरी (तहसील अड़भार, जिला सक्ती) ने बताया कि उनकी पत्नी पदमिनी रौतिया की नशबंदी 9 फरवरी 2023 को गंगा स्मार्ट हॉस्पिटल में करवाई गई थी। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से की गई इस प्रक्रिया के बाद 11 फरवरी को महिला को छुट्टी दे दी गई। लेकिन हाल ही में महिला का महीना रुकने पर प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया, जो पॉजिटिव आया। 13 अप्रैल 2025 को जब वे पुनः गंगा नर्सिंग होम पहुंचे, तो डॉक्टरों ने सोनोग्राफी के बाद महिला को गर्भवती पाया और गर्भपात कर दोबारा नशबंदी की।मनोज का आरोप है कि डॉक्टरों ने इसके लिए 15,000 रुपए की मांग की, जबकि पहले आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क इलाज किया गया था। उन्होंने कहा कि वे एक मजदूर हैं और इतनी बड़ी रकम देना उनके बस की बात नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने अपने आयुष्मान कार्ड से की गई राशि की भी जांच की मांग की है।

img 20250415 wa00131787543091917891320 - img 20250415 wa00131787543091917891320

गौरतलब हो कि इस लापरवाही के विरोध में पीड़ित परिवार ने CHMO कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया। धरना शुरू होने के कुछ देर बाद परिजन से कॉल पर अधिकारी तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देते हुए। पीड़ित को शांत कराया।

img 20250415 wa00117694250738081311659 - img 20250415 wa00117694250738081311659

पीड़ित की मांग:

“हम सिर्फ न्याय चाहते हैं। अगर पहले ही सही इलाज होता, तो दोबारा ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती।”

अधिकारियों का बयान:

“मामले की जांच की जाएगी और यदि लापरवाही पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी।”

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles