डोगरगढ. : प्रार्थी घनश्याम सिंह दीवान उम्र- 46 साल निवासी गुरूदेव रेसीडेंसी कॉलोनी डोंगरगढ़ जो दिनांक- 16.05.204 को अपने परिवार के साथ महासमुन्द चले गये थे। घर मकान के पोर्च में एक बुलेट एवं एक स्कूटी वाहन खड़ी थी व घर बाहर गेट में ताला लगा हुआ था प्रार्थी घर वापस आकर देखा तो घर मकान के पोर्च में रखे स्कुटी टीव्हीएस जुपीटर क्रमांक- सीजी 08 एआर 7348 किमती- 40000/-रू0 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र0- 283/2024 धारा- 454, 380 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशिष कुंजाम से विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये।
तत्काल निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये सउनि गणेश चौहान, प्र0आर0- अजीत टोप्पो, आरक्षक-चन्द्रकांत सोनी, चन्द्रप्रताप सिंह, प्रयंश सिंह, युगेन्द्र देखमुख, लक्ष्मी कंवर का अलग-अलग टीम बना कर घटना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी के पता तलाश में जुट गये जिससे स्कुटी वाहन को चोरी करने वाले आरोपी योवेल शास्त्री पिता पुष्पराज शास्त्री उम्र- 18 साल साकिन खैरागढ़ रोड गैस एजेन्सी के पास वार्ड नंबर- 03 थाना डोंगरगढ़ को स्कुटी वाहन क्र0- सीजी 08 एआर 7348 किमती- 40000/-रू0 सहित पकड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। वही डोंगरगढ़ पुलिस की आम लोगों से अपील कीया गया।
गौरतलब हो कि वर्तमान में क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनायें कि रिपोर्ट प्राप्त हो रही है जिस कारण थाना डोंगरगढ़ पुलिस आम लोगों से अपील करती है कि यदि कहीं कोई अनजान व्यक्ति जो संदिग्ध लगता है, घुमते-फिरते दिखता है या कहीं रूके हैं तो उसकी सूचना नजदीकी थाना को अवश्य दंे व ऐसे अंजान व्यक्ति जो किसी सामान बेचने या अन्य काम के बहाने घर अन्दर आने का प्रयास करता है तो कोई भी अपने घर अन्दर आने न दे।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now