
रायपुर : प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) और प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। 17 अप्रैल शाम 5 बजे तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। दोनों प्रवेश परीक्षाएं 8 मई को आयोजित की जाएगी। पीईटी के माध्यम बीटेक की ग्यारह हजार से अधिक सीटों के लिए प्रवेश दिए जाएंगे।

इस बार छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीजीआईटी में भी एडमिशन होंगे। इसी तरह पीपीएचटी के माध्यम बी. फार्मेसी व डी. फार्मेसी में प्रवेश दिए जाएंगे। आवेदन में त्रुटि सुधार 18 से 20 अप्रैल शाम 5 बजे तक किए जा सकेंगे। पहली पाली में सुबह 9 से सवा 12 बजे तक पीईटी आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से सवा पांच बजे तक फार्मेसी टेस्ट होगा। दोनों परीक्षाओं के लिए 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी व्यापमं की वेबसाइट पर उपलब्ध है।