---Advertisement---

श्रुति फाउंडेशन छ ग संस्था दिव्यांग के मदद को आई आगे

By
On:
Follow Us

राजनांदगांव : श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका/अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी ने जानकारी दी की सुखराम यादव जी जो की अंजोरा के पास ग्राम थनौद दुर्ग के निवासी है। ओर कई सालों से बिस्तर पर है चल फिर नही सकते।

IMG 20240519 WA0003


जिस कारण इनकी जिंदगी पलंग तक सिमट कर रह गई है।आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ये परिवार उनकी जरूरत की कई चीजों को लेने में असमर्थ था।
भाजपा की अंजोरा मंडल अध्यक्ष दुर्ग निवासी यामिनी हरमुख जी ने जब इस परिवार की जानकारी हमे दी और कहा कि इन्हें पलंग,गद्दा और वीलचेयर की बहुत आवश्यकता है तो आप अपनी संस्था की तरफ से इस परिवार की मदद कर सके तो बहुत अच्छा होगा।
हमने यामिनी जी को आश्वासन दिया कि हम पूरी कोशिश करेगे कि इनकी आवश्यकता की पूर्ति हम कर सके।

हमने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगो से बात की और इस परिवार के जरूरत के बारे में उन्हें जानकारी दी।और कुछ समय पश्चात कुछ
सहयोगकर्ताओं के सहयोग से हमने दिव्यांग भाई के लिए डबल बेड,गद्दा और व्हीलचेयर की मदद करवा दी।अब भाई को व्हीलचेयर मिलने के बाद वो बिस्तर की दुनिया से थोड़ा बाहर की दुनिया भी देखने लगे है।
नीतू श्रीवास्तव जी ने जानकारी दी की जब मैं इस परिवार से मिलने उनके गांव पहुंची तो मेरे साथ संस्था की दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रीति ख़रे जी ,उपाध्यक्ष साधना चौधरी जी, प्रिया ठावरे जी,दिलेश्वर चंद्राकर जी ,अनीता श्रीवास्तव जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

नीतू जी ने संस्था का माध्यम से आमजनों से निवेदन किया कि अपके भी आस पास एसे कई दिव्यांग भाई बहन होगे जिन्हें आप के ओर हमारे साथ की जरूरत है।ऐसे भाई बहनों के लिए आप लोग जरूर आगे आए या हमारी संस्था को सूचित करे।क्योंकि इन्हें हमारे दया की नहीं हमारे साथ की आवश्यकता है।
इस नेक कार्य को करने का बाद हम सब का दिल खुशी से भर गया क्युकी कही न कही हमारी एक छोटी सी कोशिश इस परिवार के चेहरे में मुस्कान ले आई। आप सब से कहना चाहूंगी कि हम सब के लिए सब कुछ तो नही कर सकते पर किसी के लिए कुछ तो जरूर कर सकते है।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment