---Advertisement---

ग्राम अल्दा मे पानी टंकी बनकर तैयार पर नल जल योजना के सुविधाओं से वंचित ग्रामीण

By
Last updated:
Follow Us

तिल्दा नेवरा :- रायपुर जिला के तिल्दा जनपद के कई गांव में सरकार की ओर से करोड़ों रुपए की लागत से नल जल योजना के तहत पानी टंकियों का निर्माण कराया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त व स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके लेकिन अधिकारी व ठेकेदारों द्वारा मिलकर इस योजना का पलीता लगाया जा रहा है। ऐसा ही हाल जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अल्दा में करीब 6 -7 महीने से देखने को मिल रहा है। 6-7 महीने पहले सरकार द्वारा पानी की टंकी काे तैयार तो करवा दिया, फिर भी अब तक नल जल योजना के तहत लोगों के घर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था नहीं हो पाई है।ग्रामीण का कहना है की जलापूर्ति केंद्र का निर्माण कराया जा चुका है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा हजारो लीटर क्षमता की पानी की टंकी बनाई गई है।इतना हीं नहीं, ग्राम वासियो के घरो घर तक पाइप लाइन भी बिछाए जा चुकि है। तथा नल का कनेक्शन भी लग ग गये है । इसमें लगभग लाखो रुपये खर्च किए गए। ग्रामीण कहना हैं की । ठेकेदार द्वारा टंकी का निर्माण कराया जा चुका है। मगर इसके बाद से भी ग्रामीणों को नल से पानी आने का इंतजार है। दूर स्थित जल स्त्रोत, वेट पंम से पानी ढोते हैं। इस टंकी के निर्माण के लिए 1 करोङ से ज्यादा पैसे आये है |


इस संबध में हमने ग्राम पंचायत अल्दा के सरपंच खुबी राम वर्मा से मोबाईल के माध्यम से पूछने पर बताया कि पानी टँकी के पास तो बोर खनन हो चुका है। जो की बोर में पानी ही नही है। जिसके कारण टंकी में पानी नही होने के कारण घर घर में पानी की सप्लाई नही हो पा रही है ।ग्राम अल्दा मे पानी टंकी बनकर तो तैयार पर नल जल की सुविधा से वंचित ग्रामीण तिल्दा नेवरा :- रायपुर जिला के तिल्दा जनपद के कई गांव में सरकार की ओर से करोड़ों रुपए की लागत से नल जल योजना के तहत पानी टंकियों का निर्माण कराया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त व स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके लेकिन अधिकारी व ठेकेदारों द्वारा मिलकर इस योजना का पलीता लगाया जा रहा है। ऐसा ही हाल जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अल्दा में करीब 6 -7 महीने से देखने को मिल रहा है। 6-7 महीने पहले सरकार द्वारा पानी की टंकी काे तैयार तो करवा दिया, फिर भी अब तक नल जल योजना के तहत लोगों के घर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था नहीं हो पाई है।ग्रामीण का कहना है की जलापूर्ति केंद्र का निर्माण कराया जा चुका है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा हजारो लीटर क्षमता की पानी की टंकी बनाई गई है।इतना हीं नहीं, ग्राम वासियो के घरो घर तक पाइप लाइन भी बिछाए जा चुकि है। तथा नल का कनेक्शन भी लग ग गये है । इसमें लगभग लाखो रुपये खर्च किए गए। ग्रामीण कहना हैं की । ठेकेदार द्वारा टंकी का निर्माण कराया जा चुका है। मगर इसके बाद से भी ग्रामीणों को नल से पानी आने का इंतजार है। दूर स्थित जल स्त्रोत, वेट पंम से पानी ढोते हैं। इस टंकी के निर्माण के लिए 1 करोङ से ज्यादा पैसे आये है | इस संबध में हमने ग्राम पंचायत अल्दा के सरपंच खुबी राम वर्मा से मोबाईल के माध्यम से पूछने पर बताया कि पानी टँकी के पास तो बोर खनन हो चुका है। जो की बोर में पानी ही नही है। जिसके कारण टंकी में पानी नही होने के कारण घर घर में पानी की सप्लाई नही हो पा रही है ।

IMG 20240116 WA0491

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com