रायपुर : आज दिनाकं 24.4.2024 को पं कृत संस्था नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ़ रायपुर ब्रांच द्वारा श्रीराम थोक सब्जी मंडी डूमरतराई में महावीर हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर विशाल अन्न भंडारे का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न कर पानी के दुरूपयोग को रोकने के साथ जल ही जीवन है। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर महावीर भगवन का आशीर्वाद प्राप्त किये ।
इस पुण्य कार्य में नया सवेरा जन कल्याण समिति के सदस्य श्री सुरजीत साहू, सुशील साहू, चेतन साहू,संतोष साहू,सेवक भाई, राजा निर्मलकर, हर्ष, मोहित बी टी सी,सेवक भाई, गिरीश साटोने,राहुल गुप्ता,श्रीमती सोनिया साहू, शशि बजाज,भरत जेठा ,अमित गुप्ता, नीटू गुप्ता,लालू भाई,अनिल लखू भाई,धनश्याम,भकू भाई, के साथ श्री राजेंद्र कुमार साहू,विष्णु साहू,भरत साहू,हरीश साहू आदि अनेक मंडी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।