तरपोंगी : आज 2 मई को
ग्राम – सडड़ू ( तरपोंगी ) में ग्राम साहू समाज के द्वारा भक्तिन माता क़र्मा जयंती मनाया गया। जिसमें इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू, तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष पोषण साहू, समाजसेवी महेन्द्र कुमार साहू, व किसान नेता राजू शर्मा, के आलावा समाज प्रमुखों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर साहू समाज सढ्ढू के द्वारा सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली गयी। तत्पश्चात पुजा अर्चना कर आरती की गई। अवसर पर समाज प्रमुखों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।