अभनपुर : 9 अप्रैल को अभन तहसील साहू संघ के अंतर्गत आने वाले ग्राम उपरवारा साहू समाज के द्वारा माता कर्मा की जयंती मनाई गई।
बता दे कि इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अभनपुर के पूर्व विधायक श्री धनेन्द्र साहू जी, वर्तमान विधायक इंद्र कूमार साहू जी, तहसील साहू संघ अभनपुर के अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू के आलावा परिक्षेत्र पदाधिकारियों व तहसील पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।