रायपुर : आज मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया । इसी के साथ ही पूरे भारत में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । उन्होंने ने सभी राज्यों के लोकसभा का चुनावी रूप रेखा तारीख सहीत जारी कर दिया है।
गौरतलब हो कि देखे कब कहां कितने सीटो पर निर्वाचन किया जायेगा। इसका विवरण इस प्रकार से है :-
कुल सीट -543
SC सीट -84
ST सीट -47
बता दें कि पूरे देश में कुल 07 चरणों में होगा चुनाव संपन्न ।जो इस प्रकार से है।
पहला चरण 19 अप्रैल
दूसरा चरण 26 अप्रैल
तीसरा चरण 07 मई
चौथा चरण 13 मई
पांचवा चरण 20 मई
छठवां चरण 25 मई
सातवां चरण 01 जून।
वही जारी सूचना के अनुसार दिनांक 04 जून 2024 को होगी मतगणना।
जाने छत्तीसगढ़ राज्य में कुल कितने चरणों में होगा मतदान।
बता दें कि यहां छत्तीसगढ़ मे मतदान की तिथि इस प्रकार से है। जिसमे
सबसे पहला चरण –
दिनांक : 19/04/2024,
लोकसभा : (बस्तर),
दूसरा चरण –
दिनांक : 26/04/2024
एक साथ तीन लोकसभा :
कांकेर,
राजनांदगाँव,
महासमुंद,
तीसरा चरण –
दिनांक : 07/05/2024,
एक साथ 8 लोकसभाओ मे चुनाव कराये जायेगे।
1) जिसमे
2) दुर्ग,
3) रायपुर,
4) बिलासपुर,
5) कोरबा,
6) सरगुजा,
7) रायगढ़,
8) जांजगीर-चांपा,
आदि इस प्रकार से लोकसभा का निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न कराये जायेगे ।