अभनपुर : रविवार को 21 अप्रैल दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परिक्षेत्र साहू समाज अभनपुर के द्वारा अभनपुर स्थीत साहू छात्रावास मे सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बता दें कि सर्व प्रथम दानवीर भामाशाह की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर धुपदिप व श्रीफल अर्पित किया गया। तत्पश्चात सभी एक साथ एक स्वर में आरती गाये। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज प्रमुखों ने दानवीर भामाशाह जी की उपदेशों का अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।