सरायपाली सुरूत्ती लाल लकडा : सरायपाली विधानसभा भाजपा मंडल केदुवां के भाजपा कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक आयोजित किया गया. जिसमें अगामी लोकसभा चुनाव में किस प्रकार भाजपा के पक्ष में वोट अधिक से अधिक हासिल हो तथा वोट बैंक कैसे बढ़ाया जाये और किस प्रकार मंडल से सभी बूथों पर भाजपा की लीड रहे साथ ही महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी जी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने और तीसरी बार नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में हम लोगों का भी योगदान रहे।
जिसके लिए भाजपा मंडल के पदाधिकारीओं एवं कार्यकर्ताओं जिसमें प्रमुख रूप से शक्ति केन्द्र प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक की आवश्यक बैठक सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण डुडुमचुवां में रखा गया. बैठक में मंडल के 16 शक्ति केन्द्र के 75 पोलिंग बूथ पर भाजपा की बढ़त बनाने के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया और भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए आश्वस्त किये।
उक्त बैठक में माननीय जगन्नाथ पाणिग्राही जी जिला भाजपा संगठन प्रभारी व संभाग संगठन सह प्रभारी ने चुनाव जीतने के तीन मूल मंत्र की विस्तृत जानकारी से कार्यकर्ताओं को गाइड लाइन किया. जिसमें समाजशास्त्र हर जाति में हमारा कार्यकर्ता हो, भौगिलिक हर पारा मोहल्ला में हमारा कार्यकर्ता हो और सांख्यिकी हर मतदाता के संबंध में हमारे कार्यकर्ता को जानकारी हो जिसका अध्ययन करना ही हमारा जीत का तीन मूल मंत्र है तथा हर बूथ पर चुनाव जितने का टिप्स दिया. जिससे सभी कार्यकर्ता ने अपने-अपने बूथों पर जीत दिलाने के लिए कृत संकल्पित हैं और मंडल के प्रत्येक बूथ पर भाजपा के पक्ष में लीड प्राप्त करने पर जोर दिया। साथ ही पूर्व विधायक माननीय त्रिलोचन पटेल जी ने भी चुनाव जितने और जिताने के अनुभव को कार्यकर्ताओं के मध्य साझा किया. उक्त बैठक में मंडल के कार्यकर्ताओं ने 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी का सरायपाली में आगमन होने जा रहा है, जिसमें प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने पर जोर दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष संजय डडसेना, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अनंतराम पटेल, महामंत्री द्वय बृजमोहन चौधरी, पंकज साहू, उपाध्यक्ष द्वय रमेश नायक, निलाम्बर नायक, दण्डधर साव, हृदयराम नायक, आनंद बरिहा, नेपाल साहू, रिक्की अग्रवाल, मंत्री द्वय प्यारी लाल साहू, संजय प्रधान, मनोज पटेल, श्याम साहू, हेतकुमार चौहान, किसान मोर्चा अध्यक्ष जलंधर प्रधान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष त्रिलोचन साहू, अजजा मोर्चा अध्यक्ष निलमणी बरिहा, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद पटेल, जिला प्रतिनिधि मालिकराम पटेल, जनपद सभापति माधवदास चौधरी, जनपद सभापति श्रीमती जयंती पटेल, सरायपाली मंडल महामंत्री प्रमोद सागर, जनपद सदस्य कुसुम सिदार, शरद पटेल, जयलाल पटेल, महेश पटेल, बंशीधर साहू, सीताराम पटेल, गौरीशंकर पटेल, निलाम्बर दीवान, धनेश पटेल, जय प्रकाश चौधरी, कैलाश मांझी, रवि प्रसाद पटेल, चिंता पटेल, संपत श्रीवास, बसंत पटेल, पुस्तम राणा, कैलाश साहू, निरंजन पटेल, कामता प्रसाद पटेल, भीम पटेल, श्वेतकुमार पटेल, सत्यवान प्रधान, सोशल मीडिया सह प्रभारी सूरज नायक एवं मीडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा सहित शक्ति केन्द्र प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।