बस्तर लोकसभा सीट से आज चार ने खरीदा नामांकन पर दाखिल एक भी नहीं

Rajendra Sahu
1 Min Read

जगदलपुर (संतोष कुमार वर्मा) : 21 मार्च आसन्न लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए होने मतदान के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में से मात्र बस्तर लोक सभा सीट पर प्रथम चरण के तहत आगामी 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए 20 मार्च से अधिसूचना जारी हो गई है। 20 मार्च को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा, किन्तु आज 21 मार्च को इस सीट के लिए 4 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन फार्म आज खरीदे, जिनमें फूलसिंग कचलाम नारायणपुर (सीपीआई) से, महेश राम कश्यप जगदलपुर (भारतीय जनता पार्टी) से, सुन्दर बघेल सुकमा (निर्दलीय) तथा आयतु राम मण्डावी जगदलपुर से (बहुजन समाज पार्टी) से। इस तरह आज चार लोगों द्वारा नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए लेकिन आज एक भी नामांकन फार्म जमा नहीं किए गए।

Picsart 24 03 18 20 15 42 081 1
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *