जगदलपुर (संतोष कुमार वर्मा) 18 अप्रैल : लोकतंत्र के महापर्व में कल शुक्रवार 19 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत बस्तर लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। शासन एवं प्रशासन द्वारा इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
बता दे कि यहां प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के एकमात्र संसदीय सीट बस्तर लोकसभा क्रमांक 10 में कल 1961 मतदान केन्द्रों (जिनमें 1957 मूल मतदान केन्द्र तथा 04 सहायक मतदान केन्द्र) में क्षेत्र के 14,72,207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इन मतदाताओं में 7,00,476 पुरूष तथा 7,71,679 महिला एवं 52 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। 18 से 19 आयुवर्ग के 47,010 मतदाता तथा 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 3487 मतदाता एवं 100 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 119 मतदाता तथा 12703 दिव्यांग मतदाता इस क्षेत्र मेंं हैं। इस तरह प्रति मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 870 है।
ज्ञात हो कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 जिलों के आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं (बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंटा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव और नारायणपुर)। बस्तर संसदीय क्षेत्र नक्सल प्रभावित एवं वनांचल क्षेत्र होने के कारण यहां मतदान का समय में अलग-अलग हैं। विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट दन्तेवाड़ा, बीजापुर एवं कोंटा विधानसभा क्षेत्रों तथा जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 72 मतदान केन्द्रों में सुबह 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान किया जाएगा। तथा बस्तर विधानसभा क्षेत्र एवं जगदलपुर के शेष 175 मतदान केन्द्रों में सुबह 07 से शाम 05 बजे तक मतदान किया जाएगा।