बस्तर लोकसभा सीट पर हुआ 68.30 प्रतिशत मतदान

Rajendra Sahu
2 Min Read

जगदलपुर (संतोष कुमार वर्मा) 20 अप्रैल : लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण के तहत कल छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के लिए कल 19 अप्रैल को मतदान हुआ। जिस्ममे 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ।

IMG 20240420 WA0037

ज्ञात हो को की बस्तर लोकसभा सीट में 6 जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्र आते है। चूंकि यह संसदीय क्षेत्र नक्सल प्रभवित क्षेत्र है, इसलिए 6 विधसनसभा के सभी मतदान केंद्रों तथा जगदलपुर विधानसभा के 72 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान किया गया, एवं बस्तर विधानसभा तथा जगदलपुर विधान सभा के 175 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ।

IMG 20240420 WA0038

कल शाम 5 बजे तक लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन निर्धारित समय मे मतदान केंद्र परिसर में कतारबद्ध रहे मतदाताओं को भी मतदान करवाया गया। इसके अलावा दूरस्थ क्षेत्रो से मतदान दलों की वापसी के बाद ही मतदान के सही आंकड़े मिल सके। लिहाजा सभी मतदान दलों की वापसी के बाद जो आंकड़े प्राप्त हुए उसके मुताबिक बस्तर लोकसभा सीट में 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमे सबसे अधिक बस्तर विधान सभा क्षेत्र में 83.34 प्रतिशत और सबसे कम बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में 43.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बस्तर लोकसभा सीट के आठ विधान सभा क्षेत्र में क्रमशः इस प्रकार मतदान हुआ।

IMG 20240411 WA0042 20

कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में 75.67 प्रतिशत
नारायणपुर में 68.46 प्रतिशत
बस्तर में 83.34 प्रतिशत
जगदलपुर में 75.52 प्रतिशत
चित्रकोट में 76.07 प्रतिशत
दंतेवाड़ा में 67.06 प्रतिशत
बीजापुर में 43.41 प्रतिशत
और कोटा विधानसभा क्षेत्र में 54.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव इस सीट पर 66.04 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *