Political News

नगर पंचायत कसडोल के दावेदारों को अपने नाम की घोषणा का बेसब्री से है इंतजार

कसडोल (गुनीराम साहू) : नगर पंचायत चुनाव की चर्चा होने के साथ ही कसडोल नगर पंचायत के लिए पार्षद एवं अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपना बायोडाटा पार्टी में मण्डल अध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी के पास जमा कर चुके है। किन्तु आचार सहिता लगते ही नामाकंन एवँ चुनाव की तिथि घोषित होते ही। आज दावेदारों को अपने नाम की घोषणा का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा के लिए अपना पक्ष रखते हुए। वार्ड क्रमांक 04 के वर्तमान पार्षद प्रदीप कुमार मिश्रा ने अपने बायोडाटा में प्रस्तुत किया है। जिसमे इसके पूर्व वार्ड क्रमांक 08 एवं 10 से भी पार्षद रहे। वही एक पंच वर्षीय नगर पंचायत उपाध्यक्ष तथा पूर्व में ग्राम पंचायत कसडोल का पंच भी था। सहकारी समिति संचालक मंडल में पांच बार से निर्वाचित सदस्य हैं। तथा भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र संयोजक एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के सदस्य है।

inshot 20250121 2116097062407325656673764320

इसी प्रकार भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नागेश्वर साहू ने अपना दावेदारी प्रस्तुत किया है जिसमे अपनी लोकप्रियता एवं भारतीय जनता पार्टी में सक्रियता का उल्लेख किया है, इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 06 में भारतीय जनता पार्टी से पार्षद के लिए अधिकृत उमीदवार रहें , भूपेन्द्र पाण्डेय ने अपना दावेदारी प्रस्तुत किया है जो वर्तमान में शक्ति केन्द्र एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दायित्व सम्हाल रहे हैं साथ ही शसक्त दावेदार रविकांत उर्फ राजू साहू जो भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य है जो साहू समाज कसडोल वार्ड क्रमांक 05 के अध्यक्ष रहे है जो वर्तमान में साहू समाज के सचिव है साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं जिसका पहचान एक व्यसायिक के साथ समाज सेवक के रूप में है इन्होंने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया है इन चारों दावेदारों के अतिरिक्त कुछ और लोग भी अध्यक्ष पद के लिए आवेदन जमा किया है ।

inshot 20250121 2156140918990411293733042608


बता दे कि इसी प्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से वर्तमान नगर पंचायत उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा भी डटे हुए हैं। वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पति चन्दन साहू,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश बंजारे,पूर्व पार्षद हेमलाल साहू, युवा नेता भावेश यादव,पूर्व पार्षद एवं सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश साहू तथा मेडिकल व्यवसायी पूर्णानंद कश्यप सहित उक्त सभी दावेदारों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष दयाराम वर्मा के पास अपना आवेदन प्रस्तुत किया है साथ ही सभी पंद्रह वार्डो में कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी से सैकड़ो लोगो ने अपना अपना आवेदन पार्षद पद के लिए प्रस्तुत किया है,जिन्हें चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद अपने नाम की घोषणा का बड़ी बेसब्री से इंतजार है, ज्ञात हो कि आज नगर पंचायत चुनाव की तिथि घोषित किया गया है जिसमे नामांकन प्रारम्भ 22 जनवरी, नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी,नामांकन जांच 29 जनवरी , नाम वापसी 31 जनवरी, मतदान 11 फरवरी को होंगा जिसका परिणाम 15 फरवरी 2025 को होने की घोषणा होते ही सभी दावेदारो को अपने नाम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि नाम घोषित होते ही सभी दावेदार प्रचार समाग्री एवं प्रचार प्रसार निश्चिंत रूप से करेंगे ।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *