Chhattisgarh News

श्रमकार्ड का जल्द नवीनीकरण कराले वर्ना ये फायदे से वंचित रह सकते हैं आप भी

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के श्रमविभाग के द्वारा ये सुचना जारी किया गया है। जिसमे जिन श्रम कार्ड धारियों का श्रम कार्ड या मजदूर 2019 के पहले बना हुआ है। नवीनीकरण नहीं हुआ है। वे सभी 31 जनवरी के पहले नवीनीकरण करवा लेवें।

img 20250122 wa00024207731511508873880

बता दे कि नवीनीकरण नहीं होने पर आपका कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।। इतना ही नहीं आपको श्रम कार्ड या मजदूर कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार के योजना से संबंधित फायदे जैसे पेंशन योजना, नोनी शसक्तीकरण 18 से 21वर्ष की दसवीं पास बालिकाओं को 20 हजार रुपए मिलता है। नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, सियान योजना 59 से 60 वर्ष के बीच 20 हजार रुपए मिलता है।वे सब नही मील पायेगा। वही मिनीमाता जतन योजना गर्भवती महिलाओं को 20 हजार मिलता है। भवन निर्माण योजना 1 लाख रुपए मिलता है। जैसे बहुत से योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

ज्ञात हो कि यदि आपने पहले का श्रम कार्ड या मजदूर कार्ड बनवा लिए हैं और आपके पास कार्ड नहीं है या आप कन्फ्यूजन में है कि आपका कार्ड बना है या नहीं तो आप किसी भी ग्राहक सेवा केन्द्रों में जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *