तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छत्तौद मे प्राचीन स्वउद्गरीत शिवमंदिर का जिर्णोद्धार शिवभक्तों व दानवीरों के सहयोग से ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है। जीसका काम नीव खुदाई के साथ प्रारंभ हो चुका है।
गौरतलब हो कि ग्राम छत्तौद के सबसे बड़े व नये तालाब में बहुत पुरानी शिव मंदिर है। जहां के शिव लिंग स्वत: उद्ग्रहीत हुआ था। तब से यहां के लोगों के द्वारा आस्था व विश्वास बढा है। वर्तमान मे यह मंदिर संकीर्ण व जर्जर हो चुका है। जिस पर ग्रामीणों व भक्तो के विचार व सुझाव से इस पर सुधारकर नये रूप आकार दिया जाय।
बता दे कि तब से महत्वपूर्ण दानवीर भामाशाहो व शिवभक्तों के तन, मन, धन, व समय दान आदि सहयोग से अब नये आकार प्रकार के लिए कार्य जोरो शोरो से प्रारंभ कर दिया गया है। जल्द ही नये रूप मे लोगो के दर्शन के लिए तैयार कर दिया जाएगा।यह जानकारी रविन्द्र कुमार साहू ने दिया।