छत्तौद के स्व उद्गरीत शिवलिंग मंदिर का होरहा जिर्णोद्धार : लोग खुल कर दे रहे दान

Rajendra Sahu
1 Min Read

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छत्तौद मे प्राचीन स्वउद्गरीत शिवमंदिर का जिर्णोद्धार शिवभक्तों व दानवीरों के सहयोग से ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है। जीसका काम नीव खुदाई के साथ प्रारंभ हो चुका है।

IMG20240323180930

गौरतलब हो कि ग्राम छत्तौद के सबसे बड़े व नये तालाब में बहुत पुरानी शिव मंदिर है। जहां के शिव लिंग स्वत: उद्ग्रहीत हुआ था। तब से यहां के लोगों के द्वारा आस्था व विश्वास बढा है। वर्तमान मे यह मंदिर संकीर्ण व जर्जर हो चुका है। जिस पर ग्रामीणों व भक्तो के विचार व सुझाव से इस पर सुधारकर नये रूप आकार दिया जाय।

IMG20240323181032

बता दे कि तब से महत्वपूर्ण दानवीर भामाशाहो व शिवभक्तों के तन, मन, धन, व समय दान आदि सहयोग से अब नये आकार प्रकार के लिए कार्य जोरो शोरो से प्रारंभ कर दिया गया है। जल्द ही नये रूप मे लोगो के दर्शन के लिए तैयार कर दिया जाएगा।यह जानकारी रविन्द्र कुमार साहू ने दिया।

IMG20240323180839
IMG20240323180948
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *