मोहदा के मोहदेश्वर महादेव के रूद्राभिषेक के साथ लगे मेले जुटे लोग
तरपोंगी : समीपस्थ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध ग्राम मोहदा के मोहदेश्वर महादेव साल में तीन रूप लेने वाले क्षेत्र के दुर्लभ मंदिरों में से एक है। यहां के मोहदेश्वर महादेव पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रसिद्ध हैं। यहां के इस महादेव के मात्र दर्शन मात्र से भक्तों के हर मनोकामना पूर्ण होती हैं।
ज्ञात हो कि यहां प्रतिवर्ष होलिका दहन के दिन ही रात्रिकालीन मेले लगते हैं। जिसमे पुरे क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड पडती है।
इस वर्ष भी ग्राम मोहदा में होलिका दहन की मध्य रात्रि में भव्य मेला का आयोजन हुआ |
बता दे कि ग्राम मोह्दा के इस मोहदेश्वर धाम में भारी बड़ी संख्या में लोग भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुँचे। इस अवसर पर ही यहां रात्रिकालीन स्वस्थ मनोरंजन के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम ” अनुराग धारा” (कविता वासनिक जी की) रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुआ। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी महेन्द्र साहू,
ज़िला पंचायत बेमेतरा सभापति व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य , भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल टिकरिहा जी की उपस्तिथि रहीं | साथ ही ग्राम के सरपंच, उपसरपंच व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।