बड़े काकलूर के जागरूकता कार्यक्रम मे कलेक्टर पुलिस अधीक्षक भी रहे शामिल
जगदलपुर (संतोष कुमार वर्मा) 29 मार्च : लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को बास्तानार विकासखंड के ग्राम बड़े काकलूर में स्वीप कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों और मतदाताओं को जागरूक करते हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने कहा कि बिना डर भय, लोक लुभावन के प्रभाव से मुक्त होकर लोकतंत्र के पर्व में अपने मताधिकार का उपयोग करें। लोकसभा चुनाव के तहत 19 अप्रैल को मतदान दिवस में निर्भीक होकर क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर प्रत्याशी को चुने।
ज्ञात हो कि इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए। कहा कि चारों ओर प्राकृतिक सुन्दरता से पूर्ण बड़ेकाकलूर के सभी मतदाता शत प्रतिशत वोट देकर गांव को एक आदर्श गांव बनाएं। बिना लोभ व भय के अपने मन चाहा प्रत्याशी को मतदान करें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।