Latest News

सरला कोसरिया को छग राज्य महिला आयोग के सदस्य बनने पर भाजपाइयों में उत्साह

सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा ) : छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न मंडल, निगम, आयोग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सदस्यो की भी नियुक्ति कर दी है । प्रदेश के 5 जिलों से 5 सदस्यों की नियुक्ति हुई है । जिसमें बलौदा बाजार से श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, महासमुंद से श्रीमती सरला कोसरिया, दंतेवाड़ा से श्रीमती ओजस्वी मंडावी, सुकमा से दीपिका सोरी और जशपुर से बहुरानी प्रियम्वदा सिंह जूदेव को छ्ग राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है ।

IMG 20241007 WA0000

आपको बता दें कि श्रीमती सरला कोसरिया जिला पंचायत महासमुन्द की अध्यक्ष रह चुकी है और लगातार चौथा कार्यकाल से छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष है अभी तक किसी को भी कुछ लोगों को छोड़कर दूसरी बार प्रदेश उपाध्यक्ष नहीं बनाया गया है, साथ ही भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी है और सरायपाली विधानसभा की छाया विधायक भी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चूंकि महिला आयोग के अध्यक्ष कांग्रेस की किरणमयी नायक है और उनके कार्यकाल पूरा होने के बाद श्रीमती सरला कोसरिया जी को अध्यक्ष बनाये जाने की प्रबल संभावना है I
श्रीमती सरला कोसरिया अपने बड़े पिता जी पूर्व सांसद स्व.रेशमलाल जांगड़े एवं अपने पिता जी पूर्व राज्यसभा सांसद भूषणलाल जांगड़े के बाद राजनीति एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय है । सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय रहकर जनसेवा में अहम भूमिका निभाते हुए जन-जन के लिए लोकप्रिय है I अखिल भारतीय गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ महिला मंडल की प्रदेश समन्वयक है, गायत्री परिवार में भी लगातार लंबे अरसे से सक्रिय है I छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य बनाये जाने की जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों व चहने वालों एवं भाजपा जनों में खुशी का महौल है और उनके उज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दिया जा रहा है।

IMG 20241007 WA0001 1

बधाई एवं शुभकामनाएं दिये जाने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल केदुवां के मंडल अध्यक्ष संजय डडसेना, महामंत्री द्वय बृजमोहन चौधरी, पंकज साहू, उपाध्यक्ष द्वय रमेश नायक, निलाम्बर नायक, दण्डधर साव, नेपाल राम साहू, रिक्की अग्रवाल, मुरलीधर नायक, आंनद बरिहा, मंत्री द्वय हेतकुमार चौहान, प्यारीलाल साहू, संजय प्रधान, मनोज पटेल, मीडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा, कोषाध्यक्ष राकेश महापात्र, किसान मोर्चा अध्यक्ष जलंधर प्रधान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष त्रिलोचन साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद पटेल, अजजा मोर्चा अध्यक्ष नीलमणि बरिहा, अजा मोर्चा अध्यक्ष नित्यानंद कंद, महिला मोर्चा अध्यक्ष बिनिता साहू, जनपद सभापति जयंती पटेल, छबिला डडसेना, अमृतो राणा, वृन्दावती चौहान, तिलोतमा सिदार, मेनका निषाद, गणेशी चौहान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से हृदय नायक, शरद पटेल, जयलाल पटेल, प्रोजेष्ट प्रधान, उत्तम डडसेना, कुसुम सिदार, सुनील सोनी, निलाम्बर दीवान, गौरीशंकर पटेल, जयप्रकाश चौधरी, रुपलाल नंद, बंशीधर साहू, श्याम साहू, घनश्याम पटेल, हेतराम पटेल, सुभाष सिदार, बसंत पटेल, कांता पटेल, निरजंन पटेल, हेतराम साहू, रविशंकर पटेल, कैलाश साहू, सेतकुमार पटेल, तेजराम पटेल, करुणा साहू, मालिकराम पटेल, समरलाल बरिहा, कोमल नायक, माधवदास चौधरी, धरम साहू, प्रकाश राणा, सत्यप्रकाश सतपथी, झलकेश चन्द्रवंशी, मिथिलेश सिदार, बुद्धूराम यादव, प्रदीप राणा, टिकेश्वर पटेल, बाबूलाल पटेल, भीम पटेल,श्वेतकुमार पटेल, चिन्तामणि पटेल, महारथी चौहान, टेकलाल बरिहा, खेमराज साहू, पुष्तम राणा, पिलाबाबू साहू, कुमारदास मानिकपुरी, कुंजबिहारी श्रीवास, रवि डडसेना, कुमार दीवान, गजानंद पटेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया !

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *