बहेसर में स
तिल्दा नेवरा :- ग्राम बहेसर में सतनामी समाज सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गाय अगरबत्ती जलाकर व नारियल तोड़कर पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया, इस अवसर पर ग्राम वासियों ने कहा कि यहां भवन के बन जाने से लोगों को सुविधा के साथ ही साथ एक बहुआयामी उपयोग के लिए एक सर्वसुविधायुक्त स्थान मिलेगा। यहां लोग सुख -दुख के कार्यक्रम के साथ ही साथ अपने सभी प्रकार की जरूरतों को पूरी कर सकेंगे, इस अवसर में ग्राम के सरपंच किरण सोहन वर्मा, उपसरपंच नरेन्द्र यादव, अजय जांगड़े, रोमदास संतोस डहरिया, संजय राय पंच, महेश धीरज कविलास, चरण, लखन, भरत राय, प्रदीप जांगड़े, एवं पंचगण, और समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे, इसकी जानकारी युवा नेता अमितोष धीरज ने दियाबहेसर में सतनामी समाज भवन निर्माण हेतु किया गया भूमि पूजन तिल्दा नेवरा :- ग्राम बहेसर में सतनामी समाज सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गाय अगरबत्ती जलाकर व नारियल तोड़कर पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया, इस अवसर पर ग्राम वासियों ने कहा कि यहां भवन के बन जाने से लोगों को सुविधा के साथ ही साथ एक बहुआयामी उपयोग के लिए एक सर्वसुविधायुक्त स्थान मिलेगा। यहां लोग सुख -दुख के कार्यक्रम के साथ ही साथ अपने सभी प्रकार की जरूरतों को पूरी कर सकेंगे, इस अवसर में ग्राम के सरपंच किरण सोहन वर्मा, उपसरपंच नरेन्द्र यादव, अजय जांगड़े, रोमदास संतोस डहरिया, संजय राय पंच, महेश धीरज कविलास, चरण, लखन, भरत राय, प्रदीप जांगड़े, एवं पंचगण, और समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे, इसकी जानकारी युवा नेता अमितोष धीरज ने दिया।