सीमा कौशिक लोक गायिका तिल्दा क्षेत्र के गांवो मे किये चुनावी प्रचार
तिल्दा नेवरा : रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष मे कमल फूल पर ही चुनाव के दिन मतदान करने की अपील किया। छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध छत्तीसगढी लोक मंच गायिका सीमा कौशिक जी ने तिल्दा नेवरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम टंडवा, बैकुंठ, किरना, जोता मे अपनी सांस्कृतिक संस्था के माध्यम से प्रचार प्रसार किया।
बता दे कि इस कार्यक्रम के अवसर पर सभी गांव के ग्रामीणों के द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वही टी वी,, एल्बम, बडे बडे मंचो मे अपने गानों से मशहूर हुई। जैसे कि ” टूरा नई जाने..रे.. टूरा नई.. जाने.. । बोली.. ठोली.. मया.. पीरीत. आदि । सीमा कौशिक जी की नाम सुनते ही गांवो मे लोगो का ताता लग गया था। वही बहुत सी महिलाओं ने साथ मे फोटो भी खिंचवाते नजर आई।
ज्ञात हो कि इस दौरान भाजपा के मण्डल महामंत्री श्री दिनेश गायकवाड़(अधिवक्ता ), दुष्यंत वर्मा शक्ति केंद्र प्रमुख, कृष्ण कुमार वर्मा, रवि गुप्ता, राजेश सोनवानी, यशवंत निर्मलकर, गीता वर्मा, रुवेल दास सोनवानी मंडल अध्यक्ष अनु जाति मोर्चा तिल्दा, के आलावा गाँव मे बहुत संख्या मे महिला पुरुष बच्चे मौजूद थे।
वही यहां इस अवसर पर मोदी जी के 400 पार लक्ष्य को पूरा करने का ग्रामीणों ने पुरा पुरा आश्वासन दिया। राज्य सरकार व केंद्र सरकार के योजनाओं व उपलब्धि को जनता के बीच बताया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अब तक की एतिहासिक कार्यो व योजनाओं को बताया कि मोदी को चुनने का एक ही रिजन है। क्यो कि मोदी जी के पास विजन है। यह जानकारी दिनेश गायकवाड ने दिया।