आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ के वार्षिकोत्सव मंत्री टंकराम वर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुआ मनमोहक प्रस्तुति
बैकुंठ (तिल्दा) : छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत टंडवा के स्टेशन चौक बैकुंठ मे संचालित आदित्य विद्या मंदिर मे 16 जनवरी दिन गुरूवार को आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ मे 5 वां ” उत्कर्ष” थीप के नाम पर वार्षिकोत्सव का आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार के खेल युवा कल्याण व राजस्व मंत्री माननीय श्री टंकराम वर्मा जी शामिल हुए । वही विशिष्ट अतिथियो के रूप तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के पूर्व अध्यक्ष प्रखर वक्ता, समाजसेवी राजेन्द्र कुमार साहू , टंडवा के सरपंच श्रीमती पुष्पलता प्रदीप नायक, उपसरपंच मुन्ना लाल गुप्ता, प्रसिद्ध समाजसेवी महेन्द्र साहू , कूंदरू उपसरपंच यशवंत वर्मा, पूर्व उपसरपंच राजन यादव, पूर्व जनपद सदस्य व छग खनिज न्यास सदस्य तूलसी राम गौतम, रुवेल दास सोनवानी, यशवंत वर्मा बैकुंठ, तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के उपाध्यक्ष व निनवा के पूर्व सरपंच गिरेंद्र साहू, किरना के जनपद सदस्य डां. चिमन साहू, किरना परिक्षेत्र साहू समाज के सचिव सुरेंद्र साहू,आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ के संरक्षक श्री संतोष कुमार साहू, स्कूल संचालक व किरना परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष पवन कुमार साहू आदि उपस्थित रहे ।
बता दे कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री टंकराम वर्मा जी के साथ सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर किया। तत्पश्चात सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल, मोमेंटो, व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ परिवार के द्वारा अतिथियों के करकमलों से किया गया।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार के खेल युवा कल्याण व राजस्व मंत्री माननीय श्री टंकराम वर्मा जी ने सभा को संबोधित किया। जिसमे स्कूल संचालक पवन कुमार साहू के नेतृत्व क्षमता व उच्च शिक्षा के धनी, होनहार,, कम समय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने मे सक्षम,सफल रहने वाले शख्सियत बताया। वही स्कूल की व्यवस्था, आयोजन के साथ साथ बच्चों के द्वारा देश के सभी राज्यों के वेषभूषा व भाषाओं के साथ बच्चों का मेनगेट पर अभिवादन की प्रशंसा करते नही चुके।
अगले वक्ता के रूप सुप्रसिद्ध समाजसेवी महेन्द्र साहू ने कहा कि यह स्कूल वह कर रही है। जो बडे व नामी स्कूल अईसी आयोजन नही कर पाते। वही यहां के नन्हे बच्चे सभी जीवन के रंगो को कला व नृत्य के माध्यम से मनमोहक रूप से प्रस्तुत किया है। श्रीमती पुष्पा मिश्रा शिक्षिका ने भी संबोधित करते हुए। आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ परिवार की सराहना व गौरवान्वित महसुस कीया। समाजसेवी व तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू ने आदित्य विद्या मंदिर स्टेशन चौक बैकुंठ स्कूल के अब तक के 5 वर्षों के संघर्षपूर्ण सफर के बारे में पालको व दर्शको को बताया। जिसमे कहां की आदित्य विद्या मंदिर के संरक्षक श्री संतोष कुमार साहू जी गरीब परिवार से होने के बाद भी अपने दोनो बेटो स्कूल संचालक पवन कुमार साहू व हरिओम कंम्प्यूटर के संचालक तरूण कुमार साहू की अच्छी व उची शिक्षा दिक्षा दिये। जिसमे स्कूल के संचालक पवन साहू इंजिनियरिंग की पढाई करने के बाद कही नोकरी न कर। अयसा रास्ता चुना जीसमे खुद की भी परिवार चले और दुसरो को भी रोजगार दे सके। उसी उद्देश्य के साथ इस आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ का शुभारंभ कोरोना के समय मात्र 16 बच्चो के साथ किया गया था। जो की आज लगभग 500 बच्चों व 28 स्टाफ के साथ 5 वर्षों में चल रहा है। यह सुनकर दर्शको व पालको के उत्साह व हौसले बुलंद होगये।
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में आदित्य विद्या मंदिर स्टेशन चौक बैकुंठ के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दीया। जिसमे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक कला संस्कृति को नृत्य के माध्यम से बताया। वही प्रेरणादायी संदेश भी गीत संगीत नृत्य, ड्रामा के साथ दिखाया। जिसमे सोशल मीडिया, मोबाइल, का दुष्प्रभाव व बेटीयो के सुरक्षा पर ध्यान देने जैसी बाते दिखाई । इसके साथ साथ हंसी मजाक, डरावने सीन से लोग कभी हंसी से लोट पोट होते नजर आये। तो वही स्त्री 2 के डरावने सीन भी दिखाये। इस प्रकार पुरा सांस्कृतिक कार्यक्रम से पालक मंत्रमुग्ध होते रहे।
अंत मे आदित्य विद्या मंदिर बैकुंठ के संचालक व किरना परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष पवन कुमार साहू ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओ, बच्चों, पालको, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, दर्शको का कार्यक्रम को सर्वोउत्तम व सफलन बनाने मे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने के लिए बहुत बहुत धन्यावाद एवं अभार प्रदर्शन किया।