ग्राम जलसो मे निषाद राज गुहा जयंती मे महेन्द्र साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए
बैकुंठ (तिल्दा) : बीते कल 16 जनवरी को छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत
जलसों में निषाद समाज द्वारा निषाद राज गुहा जयंती का आयोजित किया गया। जिसमे अवसर पर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती शैल महेन्द्र साहू आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। साथ ही धीवर समाज के अध्यक्ष सोहन लाल धीवर जी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
बता दे कि इस कार्यक्रम में श्रीमती शैल महेन्द्र साहू ने समाज के गणमान्य बंधुओं को शुभकामनाएँ दिया। साथ ही आयोजक समिति को 1101 रुपया की नगद राशि सादर भेट किया ।
इस अवसर पर , श्री सोहन लाल धीवर , श्री श्री धरमू निषाद , श्री उदेराम यादव , श्री परमानंद वर्मा , श्री कुमार वर्मा , श्री पिंटू साहू , श्री मति अनीता निषाद , श्री सोहन धीवर के साथ प्रकाश साहू जी व देवतुल्य समाज के बंधु उपस्थित रहें |