सुकमा : जिले में हरा सोना तेंदुपत्ता इस साल बडे़ पैमाने में फरमुंशी के मिली भगत से किया जा रहा है अवैध परिवहन।
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले ही कोसाबंदर में व्यपारी का 16 बोरा तेंदुपत्ता फरमुंशी द्वारा चोरी कर ओडिशा बेच दिया गया था।और वहीं वनविभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया।ना ही व्यपारी का पत्ता वापस लौटाया गया और अभी -अभी खबर मिली है कि छिंदगढ़ बलॉक के पुजारी पाल में फरमुंशी द्वारा तेंदुपत्ता का करीब 50 बोरा छुपाकर रखा गया है जिसे ओडिशा भेजने के फिराक में है।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now