Latest News
नगरगांव में पीने के पानी को तरस रहे ग्रामवासी, महिने भर से नल जल योजना है ठप
धरसीवा (ओंकार साहू) :समीपस्थ क्षेत्र के विकासखंड के ग्राम पंचायत नगरगांव मे पिछले 1 महीने से ग्राम वासी पानी के लिए भटक रहे हैं। यहां की गृहणियां पीने की पानी के लिए दूर दूर हैंडपंप वह कुआं से भरने जाते हैं।
बता दे कि यहां पानी नल जल योजना के पानी की समस्या को लेकर सरपंच गंगोत्री लसेल को लगा रहे गोहर। लेकिन सरपंच गंगोत्री लसेल अभी तक नल जल योजना की पानी नहीं किया हैं चालू।
इस समस्या से यहां की ग्रामीण पिछले 1 महीने से ग्राम वासीयो के द्वारा शिकायत किया जा चुका हैं। लेकिन नल जल योजना का पानी चालू नहीं किया गया है। दूसरे के घर पानी मांगने को मजबूर नगर गांव की महिलाएं |
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now