Latest News

जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टोला घाट में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब

पाटन(जयराम धीवर) : टोलाघाट के प्राचीन शिवालय में जलाभिषेक के लिए विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन बोलबम कांवड़ यात्रा समिति पाटन क्षेत्र द्वारा किया गया। प्रातः 08:00 बजे से ही पाटन, अभनपुर, कुरूद, ब्लॉक के 201 गावों से शिवभक्तों का रेला कांवड़ लेकर पहुंचने लगा, कांवड़ से जल लेकर आने का सिलसिला दोपहर 03:00 बजे तक अनवरत चलता रहा, वहीं बोल बम कावड़ यात्रा समिति के संयोजक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में ओग्गर तालाब पाटन के शिव मंदिर से पूजा अर्चना कर हजारों कांवड़ यात्री पद यात्रा करते हुए हर हर महादेव के जयघोष के साथ टोलाघाट शिव मंदिर पहुंचे। डीजे की धुन पर युवक, युवतियों, महिलाओं और बुजुर्गों ने जोश के साथ कांवड़ यात्रा में भाग लिया। टोलाघाट के शिव मंदिर पहुंचकर पं. कृष्ण कुमार तिवारी के सानिध्य में विधि विधान से रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और महाआरती कर प्रदेश के सुख-समृद्धि के लिए कामनाएं कर आशीर्वाद मांगा। कावड़ यात्रियों के जन सैलाब ने हर हर महादेव के जयघोष से पूरे परिसर को शिवमय बना दिया। विशाल कावड़ यात्रा महोत्सव में भक्तो का तांता लगा रहा। छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच रंग सागर की अनुपम भक्ति में प्रस्तुति से सारा वातावरण शिव भक्ति में डूब गया।

IMG 20240813 WA0026 1

मंचीय कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा सांसद और पाटन विधानसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति से ओतप्रोत यह कार्यक्रम लगातार 12 वर्षों से जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है। साल दर साल कावड़ यात्रा का यह कार्यक्रम लोकप्रियता की ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने बोल बम कांवर यात्रा समिति पाटन के संयोजक जितेंद्र वर्मा द्वारा आयोजित कांवर यात्रा महोत्सव की सराहना की।

पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने कहा कि कांवड़ यात्रा का यह कार्यक्रम भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति के प्रकटीकरण का माध्यम है। बिना किसी से आर्थिक सहयोग प्राप्त किए बोलबम कांवर यात्रा समिति पाटन के संयोजक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं और महिलाओं द्वारा लगातार 12 सालों से यह आयोजन हो रहा है, शिवभक्ति के माध्यम से क्षेत्र की जनता को जोड़े रखने का यह बहुत ही उत्तम कार्यक्रम है।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा और आशीर्वाद से यह कार्यक्रम लगातार सफलता के साथ संचालित हो रहा है। महोत्सव में 25 हजार भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया, उन्होंने कहा कि संपूर्ण क्षेत्र की जनता को सुख समृद्धि मिले इसी कामना से शिवजी को प्रसन्न करने हेतु प्रत्येक वर्ष यह आयोजन होता है।

बोल बम कावड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में आयोजित विशाल कावड़ यात्रा महोत्सव इस पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ दर्शन करने दुर्ग सांसद विजय बघेल,ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, देवकर साहेब सोनपैरी कबीर आश्रम रायपुर,साजा के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, पुष्कर साहू, यशवंत सेन, अमित वर्मा, वासु वर्मा, दामोदर चक्रधारी, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, राजेंद्र कुमार पाध्ये, दिलीप साहू, विनायक नातू,दीपक चोपड़ा प्रमोद नेमा, रजनीश श्रीवास्तव, प्रमोद वाघ, मदन वाढ़ई, रोहित राजपूत, जीत यादव, शिवेंद्र परिहार, जितेंद्र राजपूत, धर्मेंद्र यादव, दिव्या कलिहारी, गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत, चंद्रिका साहू,केशव बंछोर,निशा सोनी, रानी बंछोर,सीता देवांगन,नवीन पवार, राजू निषाद, राकेश पाण्डेय, पी एन दुबे, माखन कोसरिया, बृजेन्द्र दानी, रमन यादव, मनीष भंडारी, जयप्रकाश साहू, नारद सेन, गिरधर वर्मा, रमेश वर्मा, रिंकू वर्मा, योगेश भाले, खेमराज बकारे,दामोदर चक्रधारी, विनोद साहू, केवल देवांगन, नारद सेन, समीर बंछोर, सागर सोनी सहित हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री और श्रद्धालुगण शामिल हुए।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *