Latest News

छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के लिए अद्भुत व ऐतिहासिक होगा :मां कौशल्या धाम

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के सुप्रसिद्ध संतराम बालक दास महात्यागी
के अथक प्रयासों से ” मां कौशल्या दूत योजना ” की हुई शुरुआत। इस योजना के तहत 150 से ऊपर लोगों ने नाम लिखाकर सदस्यता अभियान को कीया प्रारम्भ।

IMG 20240910 WA0015

बता दे कि आज 10 सितंबर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामड़ी पाटेश्वर आश्रम के संत श्री राम बालक दास महात्यागी जी ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए। बताया कि भगवान गणेश के पावन पर्व के अवसर पर मां कौशल्या धाम के निर्माण के लिए विशेष सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसमें एक व्यक्ति 10 व्यक्ति को 3 वर्ष के लिये एक निश्चित राशी का संकल्प कराकर जोड़ेगा। इस अभियान में सदस्य जोड़ने वालों को ” मां कौशल्या दूत “के रूप में जाना जाएगा। इन्हें फोटो आईडी कार्ड एवं प्रचार सामग्री व सम्मान पत्र भी पाटेश्वर आश्रम से दिया जा रहा है।

वही आने वाले समय में मां कौशल्या धाम के ट्रस्ट के यह आजीवन सदस्य भी माने जाएंगे। संत श्री ने समस्त सनातनी राम भक्तों से अपील किया है। कि आप भी मां कौशल्या दूत बनकर 10 सदस्य बनाने के इस अभियान में अपना नाम लिखाईए । संत श्री ने बताया कि आने वाले दीपावली तक मां कौशल्या धाम के दूसरे तल को पूर्ण करके। तीसरे तल के निर्माण को भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ ब्रह्मलीन संत सतगुरुदेव श्री राम जानकी दास महत्यागी के समाधि मंदिर का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। जो दीपावली तक पूर्ण किया जाएगा। अन्य समाचारों के लिए श्री पाटेश्वर आश्रम के मोबाइल
नंबर 942551 0729 पर संपर्क करें।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *