---Advertisement---

बड़े साजापाली व गढ़फुलझर को नवीन थाना स्वीकृति के लिए मंगी जानकारी

By
On:
Follow Us

सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) – छत्तीसगढ़ में 14 जिले में 14 नवीन थाना के लिए आये प्रस्ताव को भेज कर थाना के लिए स्वीकृति प्रदान करने मनीष शर्मा पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा सभी 14l जिलों के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर तीन बिंदुओं में जानकारी मंगवाई गई है। जिसमें महासमुंद जिला से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया के प्रयास से सरायपाली विधानसभा के ग्राम बड़े साजापाली व बसना विकासखंड के ग्राम गढ़फुलझर को नवीन थाना के लिए‌ स्वीकृति प्रदान करने प्रस्ताव बना कर भेजा गया है।

IMG 20241225 WA0021 1


बता दें वर्तमान में सरायपाली विधानसभा में तीन थाना सरायपाली, सिंघोंड़ा, बलौदा और एक चौकी भंवरपुर आते हैं,जिसमें एक मात्र भंवरपुर चौकी बसना थाना के अंतर्गत आता है। अगर बड़े साजापाली को थाना की स्वीकृति मिलती है तो सरायपाली विधानसभा में चार थाना और एक चौकी हो जाएंगे। दिए गए नवीन थाना के लिए आए प्रस्ताव के आधार पर तीन बिंदुओं में उप पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक को जानकारी मांगी गई है जिसमें नवीन पुलिस थाना मूल थाना तथा सीमावर्ती थाना से कितनी दूरी है, विगत 3 वर्षों में मूल थाना में घटित अपराधों की वार्षिक संख्या वर्ष वार, मूल थाना से पृथक कर जिन क्षेत्रों से नवीन थाना प्रस्तावित है उन क्षेत्रों में विगत तीन वर्षों में घटित अपराधों की संख्या प्रतिशत आदि की जानकारी उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध करवाने पत्र प्रेषित किया गया है। सरला कोसरिया ने आगे कहा कि अगर बड़े साजापाली में नवीन थाना स्वीकृत होता है तो अपराधों में कमी आयेगी‌। बड़े साजापाली क्षेत्र आसपास के दर्जनों गांव का मध्य स्थित है जो एक थाना के लिए योग्य स्थान है, इसलिए आसपास के दर्जनों गांव की मांग अनुरूप बड़े साजापाली को थाना के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है और उम्मीद है कि बहुत जल्द बड़े साजापाली और बसना के गढ़फुलझर में नवीन थाना की सौगात मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार के द्वारा दी जाएगी। जिससे लोगों को अब थाना के लिए लंबी दूरी तय करना नहीं पड़ेगा नजदीक में ही उन्हें न्याय मिलेगा और अपराधियों में भी लगाम लगेगा।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment