रायपुर, 28 दिसंबर । आज प्रख्यात विचारक एवं जनसेवी श्री कुशाभाऊ ठाकरे, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण जेटली जी की जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने देश की इन प्रतिष्ठित हस्तियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे नैतिकता, आदर्श और सिद्धांतों के प्रतीक थे। उन्होंने समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया और उनके विचार हमें हमेशा देश सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
अरुण जेटली को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वित्त, रक्षा और अन्य मंत्रालयों को कुशलतापूर्वक संभालते हुए देश की आर्थिक प्रगति में अहम योगदान दिया। उनकी गहरी वित्तीय समझ और आर्थिक सुधारों के लिए किए गए प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा।
सुंदर लाल पटवा को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अनुशासनप्रिय, कुशल संगठनकर्ता और किसान हितैषी नेता थे। उन्होंने सहकारिता आंदोलन को जनोन्मुखी बनाते हुए समाज के कमजोर वर्गों की आर्थिक स्थिति सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवा का व्यक्तित्व और उनके कार्य हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।