बसना (सुरोतीलाल लकड़ा) : गुरु घासीदास जी की 268 वीं जयंती के अवसर पर सतनाम युवा समिति व हेडसपाली के समस्त ग्राम वासी द्वारा 26 दिसंबर 2024 को हेड़सपाली में एक दिवसीय भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि बसंती हेतराम टंडन जनपद सदस्य थे | और विशिष्ट अतिथि मधुकला गंगाराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत बूटीपाली, पीताम्बर भगत, अवधराम अजय, गनेशराम प्रेमी, भोजराम लहरे, बुद्धेश्वर प्रसाद अजय, महेश लहरे, मोहित जोल्हे, गेंदराम प्रेमी थे।
जयंती समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात बाबा गुरु घासीदास जी की सामूहिक आरती की गई और फिर बाबा जी के जयकार और जय सतनाम की ध्वनियों से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सतनाम युवा समिति के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ और श्रीफल से किया गया ।
तथा रात में पंथी नृत्य का कार्यक्रम भी रखा गया था कार्यक्रम की शुरुआत गांव के बालिकाओं द्वारा पंथी नित्य से किया गया । एवं पंथी नृत्य कार्यक्रम में बहुत दूर-दूर से पंथी नृत्य पार्टी आए हुए थे जिसमें झनकार पंथी नित्य पार्टी रायपुर को प्रथम पुरस्कार 7777 रुपए प्रदान किए गए तथा द्वितीय पुरस्कार सत्संगम पंथी नृत्य पार्टी नया रायपुर को 4444 रुपए प्रदान किए गए तथा तृतीय पुरस्कार बालिका पंथी पार्टी कोट सरसीवा को 3333 प्रदान किया गया तथा चतुर्थ पुरस्कार दुरूग को 2222 रुपए प्रदान किया गया तथा पंचम पुरस्कार माया के फुलवारी पार्टी को 1111 रुपए प्रदान किया गया तथा षष्ठम पुरस्कार 555 रूपये तुलसी बालिका पंथी पार्टी को प्रदान किया गया।
जयंती समारोह को देखने के लिए सतनाम युवा समिति हेडसपाली के सभी सदस्य झनन कुमार प्रेमी, कन्हैया अजय, यिष्णु प्रसाद अजय, मोहन लहरे टुकेश्वर लहरे, युवराज प्रेमी, चुन्नीलाल अजय, खगेश्वर अजय, धनेश अजय, लोकेश प्रेमी, कलश प्रेमी, कलाराम प्रेमी, प्रेमलाल लहरे, गुमान सिंह प्रेमी, भूपेंद्र अजय, मनी प्रेमी , राजु लहरे, अथेनाथ खटकर, संतलाल अजय, भूपेंद्र लहरे रामनाथ खटकर, परमानंद लहरें, कृष्णा प्रेमी, एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे!