---Advertisement---

गुजरात कच्छ जिले में सांघी इंडस्ट्रीज अदानी सीमेंट मे श्रमिक कर रहे विरोध प्रदर्शन

By
On:
Follow Us

कच्छ (गुजरात) : जिले के अन्तर्गत संचालित सीमेंट उद्योग आदानी साघी में काम करने वाले। स्थाई कर्मचारी प्लांट के मेन गेट पर भारतीय मजदूर संघ जिला ईकाई के बैनर तले। अदानी सीमेंट प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया।

IMG 20250102 WA0014

गौरतलब हो कि अदानी सीमेंट द्वारा अपने स्थाई कर्मचारियों को ठेकेदारी प्रथा में शामिल कर रहा है। उनसे झूठे दस्तावेज नोटरी में हस्ताक्षर बनाकर उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ नोटरी पर हस्ताक्षर बनवा कर परेशान किया जा रहा है। तथा नौकरी से निकाल देने की धमकियां दी जा रही है। जिसके विरोध में आज कर्मचारियों ने मेनगेट पर अपना चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना जारी रखा है। तथा आगे भी यह सूत्रोचार जारी रहेगा।

बता दे कि जब से सीमेंट कंपनी अदानी ने सीमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है। तब से मजदूरों का शोषण चालू हो गया। नौकरी की कोई गारंटी नहीं है। मजदूरों को ठेकेदारी प्रथा में पंच करने को कहा गया है। जिससे मजदूरों में आक्रोश का माहौल है।

वही भारतीय मजदूर संघ के जिला महासचिव जिग्नेश गोस्वामी ने बताया कि अदानी प्रबंधन तंत्र मजदूरों के हित में निर्णय लें तथा उन्हें स्थाई कर्मचारी अपने यहां घोषित करें। तथा सीमेंट वेज बोर्ड के बराबर उनका हक दिलाए ।
अन्यथा आन्दोलन कभी भी उग्र हो सकता है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सांघी सीमेंट अडानी की होगी। तथा मजदूरों से मिलकर अदानी प्रबंधन तुरंत बातचीत कर समस्या का समाधान करें।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment