---Advertisement---

छ ग प्रदेश इंटक यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक चांपा मे संपन्न

By
On:
Follow Us

चांपा : छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक कि कार्यकारणी कि 45वीं बैठक 5 जनवरी, दिन रविवार को सनराइज पी आई एल क्लब,पी आई एल कैम्पस,चाम्पा में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महोदय द्वारा अपना उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए। सारे एजेंडा व मुद्दों पर सभी उपस्थित साथीयों से विचार आमंत्रित किये गए। सभी साथीयों ने खुलकर अपने विचार व बाते सबके सामने रखीं।

IMG 20250106 WA0025

बता दे कि इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री शिवदयाल कर्ष जी व संचालन श्री आशीष यादव जी द्वारा किया गया। प्रदेश इंटक पदाधिकारी श्री जयप्रकाश यादव जी,श्री रामावतार अलगमकर जी,श्री रामएकबाल जी,श्री पीके राय जी,श्री एम पी मिश्रा जी,श्री वंशबहादुर जी,श्री संजय साहू जी,श्री गोपालनारायन सिंह जी व अन्य पदाधिकारियों ने भी अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया।बैठक में प्रस्तुत किये गए समस्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

ज्ञात हो कि इस दौरान पीआईएल,बालको,एनटीपीसी,सीएसईबी,एसईसीएल,एनएमडीसी व अन्य ईकाइयों से सम्मानीय पदाधिकारीगण व सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक में श्री तापस दत्ता जी द्वारा प्रदेश इंटक का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।

IMG 20250106 WA0028


बैठक के अंत मे प्रदेश अध्यक्ष महोदय डॉ संजय कुमार सिंह जी ने उपस्थित सभी सदस्यों को आपसी एकता बनाये रखते हुए संगठन को मजबूत करने अपील कि श्री आशीष यादव जी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को बैठक को सफल बनाने धन्यवाद दिया।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment