---Advertisement---

यूको बैंक शाखा कसडोल में 83वां स्थापना दिवस मनाया

By
Last updated:
Follow Us

कसडोल (गुनीराम साहू ): प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूको बैंक शाखा कसडोल में शाखा प्रबंधक के निर्देशानुसार दिनांक 06/01/25 को 83वाँ स्थापना दिवस मनाया गया जहाँ शाखा कसडोल को आकर्षक रूप से सजाया गया था। शाखा प्रबंधक सभी उपस्थित पेंसनर्स एवं खाताधरको को कार्यक्रम में आने पर अभिवादन किया,सभी खाता धारक को नववर्ष की कैलेंडर,एवं पेन देकर स्वागत किया,शाखा प्रबंधक रोहित बंजारे ने कहा की बुजुर्गो का सम्मान करने से ही लोगो को तरक्की मिलती है ।

IMG 20250107 WA0003

ज्ञात हो कि 6 जनवरी 1943 को प्रधान कार्यालय कोलकाता (प.बंगाल) में यूको बैंक की स्थापना की गई । प्रबंधक द्वारा ग्राहकों के साथ बैठक कर यूको बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही अपने ग्राहकों के कलेंडर एवं पेन वितरण किए ये हमारे लिए गौरव की बात है । की विगत कई वर्षो से शाखा कसडोल द्वारा वरिष्ट खाताधारको एवं हम सभी पेंसनरो को हमेशा की भाती इस वर्ष भी 6 जनवरी 2025 को स्थापना दिवस स्थानीय साहू धर्मशाला में मनाया गया जहां सभी को बुलाया गया सम्मान किया गया साथ ही सभी वरिष्ट जनो के बीच केक काट कर खुशी मनाया, शाखा प्रबंधक रोहित बंजारे एवं समस्त स्टाफ को पेंशनर्श एवं खाता धारक को धन्यवाद ज्ञापित किया खाता धारक एवं पार्षद गुनीराम सह ने अपने उद्बोधन में कहा कि यूको बैंक के सभी अधिकारी कर्मचारी बहुत ही विनम्रव्यहार करते है । साथ हम लोगो का बैंकिंग कार्य बिना देरी के जल्द से जल्द काम हो जाता है । जिसके कारण हम सभी खुशी जाहिर करते है । उक्त बाते गुनीराम साहू द्वारा कही गई । इस दौरान शाखा प्रबंधक रोहित कुमार साहू प्रबंधक यूको बैंक कसडोल, शुभम राणा,गणेश राम पटेल, कैशियर लीमा खरे, पियूष तलवार , अशोक गिरी, रतिराम यादव,संतोषी पटेल(भृत्य) उपस्थित रहे।

IMG 20250107 WA0005

अवगत हो की बहुत से पेंसनर हुए शामिल जिसमे कपूरचंद साहू (से.नि.प्रधानपाठक) छत्तू राम साहू ,रामकृष्ण मिश्रा,,आत्मा राम साहू, हेमलाल साहू,शत्रुहन लाल साहू,,छतराम साहू,गजाधर साहू, अभिमन्नु वर्मा,ठाकुर राम साहू, पुनीराम साहू समेत अन्य पेंसनर हुए सामिल ज्ञात हो कि कसडोल शाखा का स्थापना 10 जून 1978 को के.के कश्यप ने की विदित हो की यूको बैंक शाखा में लगभग 47800 खाता धारी वर्तमान में है । जो की जिला का सबसे बड़ा शाखा के रूप में है । उक्त कार्यक्रम के अतिथि के रूप में अरुणकुमार मिश्रा(भूतपूर्व विधायक कसडोल ),रामगोपाल साहू (जनपद सदस्य कसडोल),मेलाराम साहू सभापति जनपद पंचायत कसडोल, सिद्धार्थ मिश्रा अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल,गोरेलाल तिवारी वरिष्ठ पत्रकार, चेलक सर ,गुनीराम साहू पार्षद एवं पत्रकार कसडोल उपस्थित रहे इनके अलावा बीसी सदस्य राकेश कुमार साहू,चंद्र कुमार पैकरा,जगदीश प्रसाद साहू, सूर्यकांत शुक्ला,उत्तरा कुमार,परमेश्वर साहू सहित वरिष्ठ खाताधारक यशवंत जायसवाल (मारुति किराना कसडोल,रोहित लहरी, गोपाल साहू, किशोर साहू, मनराखन साहू, पुनीराम साहू, नागेश्वर साहू,देव प्रसाद साहू,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

IMG 20250107 WA0002

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment