---Advertisement---

11 जनवरी को अन्तर शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का होगा

By
On:
Follow Us

सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा ) : युवा क्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक विकास समिति सरायपाली के तत्वावधान में अन्तर शालेय बालक,बालिका कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडेसाजापाली में रखा गया है जिसमें फुलझर राज्य के हायर सेकेण्डरी स्कूलोंऔर हाई स्कूलों के कबड्डी टीमें भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता में बालक बालिका दोनों वर्ग को प्रथम पुरस्कार 10 नग ट्रेक शूट, ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 10 नग ट्रेक शूट ट्राफी, तृतीय पुरस्कार 10 नग नेकर टी शर्ट ट्राफी, चतुर्थ पुरस्कार 10 नग नेकर टी शर्ट ट्राफी तथा बेस्ट आलराउंडर, बेस्ट रेडर, बेस्ट केचर का आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।

IMG 20250110 WA0046

बता दे कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती चातुरी नंद विधायक सरायपाली अध्यक्षता श्रीमती गीता रतन बंजारे सभापति जिला पंचायत महासमुन्द, विशिष्ट अतिथि आर एस साहू संस्थापक, के आर पटेल संस्थापक युवा क्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक विकास समिति, उग्रसेन पटेल प्राचार्य जी बड़े साजापाली, राम साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति बड़े साजापाली, श्रीमती नंदनी पंकज साहू सरपंच बड़े साजापाली, जग्गू निषाद सरपंच बुंदेलाभाठा, अहिल्या शोभीदास महंत सरपंच मुनगाडीह, श्रीमती मधुकला गंगा राम साहू सरपंच बुटीपाली, श्रीमती नीलकुमारी मूलचंद चौधरी सरपंच बेलटिकरी, बनवारी जगत सरपंच सलखंड, श्रीमती मोंगरा मोहन जगत सरपंच हरदा, श्रीमती कुसुम ज्ञानेंद्र पटेल सरपंच भंवरचुवां, प्रकाश साहू पूर्व जनपद सदस्य, अमर प्रताप सिंह सिदार अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति बुंदेलाभाठा, कन्हैयालाल अजय प्रबंधक वन विभाग, पुरूषोत्तम साहू विधायक प्रतिनिधि के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होगा।

IMG 20250110 WA0045


इस प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण शाम 5 बजे मुख्य अतिथि डॉ सम्पत अग्रवाल जी विधायक बसना, अध्यक्षता श्रीमती सरला कोसरिया जी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं सदस्य राज्य महिला आयोग, विशिष्ट अतिथि ध्रुव मलिक जी संरक्षक युवा क्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक विकास समिति, राजकुमार पटेल जी अध्यक्ष युवा क्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक विकास समिति, उग्रसेन पटेल जी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडेसाजापाली, छालों विशाल जी प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय ग्रामीण बैंक भंवरपुर, धर्मेन्द्र सिदार जी ग्राम प्रमुख बड़े साजापाली, राम साहू जी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, श्रीमती नंदनी पंकज साहू जी सरपंच बड़े साजापाली, डेविड चौधरी जी मंडल अध्यक्ष भंवरपुर, ताराचंद साहू जी जनपद सदस्य, श्रीमती बसंती हेतराम टंडन जनपद सदस्य, सोनसाय बरिहा जनपद सदस्य, राजेन्द्र कोसरिया जी कृषि साख सहकारी समिति बड़े साजापाली, झनक राम चौधरी जी अध्यक्ष कृषि साख सहकारी समिति सलखंड, रुपेश कुमार जी युवा समाज सेवी के करकमलों से पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह होगा। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी शिव पटेल एवं केशव सेठ जी उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दी है।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment