खरोरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम गनियारी के एक वृद्ध लापता हो गया है। जिसको भी जानकारी मीले परिजन को संपर्क करें।

गुमशुदा व्यक्ति की जानकारी इस प्रकार से है।
नाम – नाथू राम साहू
ग्राम व पोस्ट – गनियारी, थाना – खरोरा, जिला – रायपुर {छ. ग.}
पिन कोड – 493225
उम्र – 83 साल
जो की 25/01/2025 से लापता है! जिस किसी भाई व बहन को दिखे या मिले तो सम्पर्क करें -9165322833
9754660531
शारीरिक पहचान :-
रंग – गोरा
सिर पर बाल नहीं (गंजा )
कानो से कम सुनाई देता है! फूल पेंट व पुल कपड़ा, गले मे गमछा और एक थैला के साथ है।