India

प्रयागराज व कांशी मे SCR जैसा डेवलेपमेंट रीजन के गठन फैसले के बाद साथ मंत्रियों ने लगाई गंगा में डुबकी

प्रयागराज (उ प्र) : योगी कैबिनेट की बैठक कल बुधवार को आहुत किया गया। जिसमे महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। इस प्रकार से है।

img 20250123 wa00036688256318349076851
  • SCR की तर्ज़ पर प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन के प्रस्ताव को स्वीकृति
  • गंगा एक्सप्रेस वे एक एक्सटेंशन को मंजूरी(प्रयागराज से मिर्जापुर-भदोही-वाराणसी-चंदौली-गाजीपुर)पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा.
  • वाराणसी से चंदौली से सोनभद्र को जोड़ा जाएगा
  • प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेस वे के रूप में जाना जाएगा
    -वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन के सम्बन्ध में चर्चा
    -चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति,रीवा नेशनल हाइवे से जुड़ने की सुविधा हेतु कार्य।
  • प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर एक नए पुल के निर्माण प्रस्ताव को स्वीकृति
    -प्रयागराज से मिर्जापुर,जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ गोरखपुर के कनेक्टिविटी हेतु सलोरी- हेतापट्टी झूंसी के मध्य फोर लेन ब्रिज की मंजूरी।

इस प्रकार बैठक के बाद सभी ने महाकुंभ में गंगा स्नान किया। जिसमे हंसी मजाक व कडकती ठंडी के साथ यह कार्य संपन्न किया गया।

img 20250123 wa00045343146832195167993
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *