India
प्रयागराज व कांशी मे SCR जैसा डेवलेपमेंट रीजन के गठन फैसले के बाद साथ मंत्रियों ने लगाई गंगा में डुबकी
प्रयागराज (उ प्र) : योगी कैबिनेट की बैठक कल बुधवार को आहुत किया गया। जिसमे महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। इस प्रकार से है।
- SCR की तर्ज़ पर प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन के प्रस्ताव को स्वीकृति
- गंगा एक्सप्रेस वे एक एक्सटेंशन को मंजूरी(प्रयागराज से मिर्जापुर-भदोही-वाराणसी-चंदौली-गाजीपुर)पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा.
- वाराणसी से चंदौली से सोनभद्र को जोड़ा जाएगा
- प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेस वे के रूप में जाना जाएगा
-वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन के सम्बन्ध में चर्चा
-चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति,रीवा नेशनल हाइवे से जुड़ने की सुविधा हेतु कार्य। - प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर एक नए पुल के निर्माण प्रस्ताव को स्वीकृति
-प्रयागराज से मिर्जापुर,जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ गोरखपुर के कनेक्टिविटी हेतु सलोरी- हेतापट्टी झूंसी के मध्य फोर लेन ब्रिज की मंजूरी।
इस प्रकार बैठक के बाद सभी ने महाकुंभ में गंगा स्नान किया। जिसमे हंसी मजाक व कडकती ठंडी के साथ यह कार्य संपन्न किया गया।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now