Latest News

बिलाडी के पास एक हाईवा की चपेट में आने से 6 वर्ष की बालक की हुई मौत

तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम बिलाडी के पास आज शाम 6 बजे तिल्दा सिमगा मार्ग पर ग्राम बिलाड़ी मे तेज रफ़्तार हाइवा 6 वर्ष के एक मासूम बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौक़े पर हि दर्द नाक मौत हो गया। बता दे कि बच्चे का नाम मयंक यादव उम्र 6 वर्ष, पिता का नाम हरिश यदु बताया गया है।

img 20250122 wa00354425290508417547573

जानकारी के अनुसार मृतक बालक अपने दादी के साथ खेत से लौट रहा था। तभी बच्चा दौडकर के सडक पार कर रहा था। सडक पार करते समय ही उसी समय एक तेज रफ़्तार हाइवा जिसका नं CG 28, P 1028, बताया गया ।इसी हाईवा के द्वारा कुचल कर फरहार हो गया। तभी वही उपस्थित गांव गांव वालो ने हाइवा को किसी तरह से रोक लिया गया। वही उसका ड्राइवार जंगल की ओर भाग गया।

img 20250122 wa00365244388729341340047

गौरतलब हो कि इस मामले में भीड व गांव वालो के द्वारा घाटों चक्का जाम कर रखा था । जिसमें तिल्दा नेवरा
पुलिस मौक़े पर पहुंच कर। किसी तरह भिड़ को काबू किया।वही पुलिस द्वारा बच्चे की शव का पंचनामा कर आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया है।

img 20250122 wa00374967041032325230450
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *