Crime News

अवैध फ्लाई एश डंपिंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

सख्ती : सरकारी दस्तावेजों की कूटरचना कर अवैध रूप से फ्लाई एश डंपिंग की अनुमति देने वाले मास्टरमाइंड भूपेंद्र किशोर वैष्णव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कलेक्टर और जिला खनिज अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर और सील का उपयोग कर अवैध आदेश जारी किए थे।

IMG 20250201 WA0011 - IMG 20250201 WA0011

फर्जी आदेश का हुआ खुलासा

खनिज अधिकारी किशोर कुमार बंजारे ने 23 जनवरी 2025 को थाना बाराद्वार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कलेक्टर सक्ती को वॉट्सऐप के जरिए फर्जी आदेश की जानकारी मिली। जांच में सामने आया कि राजकुमार कुर्रे नामक व्यक्ति ने ग्राम पंचायत डूमरपारा, तहसील बाराद्वार की सरकारी भूमि (खसरा नंबर 2338, 2143/1, 2340) पर अवैध रूप से फ्लाई एश भराव के लिए फर्जी पत्र तैयार कर खनिज अधिकारी के जाली हस्ताक्षर किए।

IMG 20250201 WA0010 - IMG 20250201 WA0010

12 मामलों में शामिल रहा है आरोपी

गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र किशोर वैष्णव (45 वर्ष) निवासी श्यामा प्रसाद रोड, वार्ड क्रमांक 06, खरसिया, जिला रायगढ़, पहले भी मारपीट, धोखाधड़ी, शासकीय कार्य में बाधा जैसे 12 मामलों में संलिप्त रहा है।

तेजी से हुई पुलिस कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं एसडीओपी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई।

फरार आरोपी भूपेंद्र किशोर वैष्णव पुलिस से बचने के लिए अपनी व्यवसायिक प्रतिष्ठा का दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया। 1 फरवरी 2025 को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनवर अली, सहायक उपनिरीक्षक नजीर हुसैन, प्रधान आरक्षक अरुण कौशिक, आरक्षक वीरेंद्र सिदार, जितेंद्र सिदार, नंदगोपाल दिवाकर और रामकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई।

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार की धोखाधड़ी की घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles