Political News

मध्य वर्गीय परिवार को 12 लाख रुपए तक के आय में नहीं देना पड़ेगा कोई टैक्स

सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश किया। जिसमें ₹1200000 तक आमदनी वाले मध्यम वर्गीय परिवार को‌ आयकर से छूट देते हुए उन्हें बड़ी राहत दी है, 12 लाख तक के आमदनी वाले परिवार को कोई भी टैक्स देना नहीं पड़ेगा। साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ देने पर वेतन भोगी को पौने 13 लाख रुपए की आमदनी होने पर भी वह टैक्स फ्री रहेगा,टैक्स के दायरे से वे बाहर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री के बजट को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया ने स्वागत योग्य बताया है।

IMG 20250201 WA0012 - IMG 20250201 WA0012


प्रदेश उपाध्यक्ष कोसरिया ने कहा कि बजट में ऐसे कई चीज शामिल की गई है,जो किसान,आम नागरिक व मध्यम वर्ग परिवार के हित में है। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, उन्होंने कहा कि किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई है, इससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे,साथ ही फसलों के उत्पादन में भी वृद्धि होगी, जिसका लाभ किसानों को सीधा मिलेगा। यह बजट पेश कर छत्तीसगढ़ के 27 लाख से अधिक किसानों को मोदी सरकार ने तोहफा दिया है। सबसे राहत भरी खबर यह है कि 12 लाख रुपए तक के आमदनी वाले मध्यम वर्गीय परिवार को कोई टैक्स देना नहीं पड़ेगा वे टैक्स के दायरे से बाहर रहेंगे। कृषि के क्षेत्र में मोदी सरकार ने बजट में प्राथमिकता देते हुए केसीसी, किसान क्रेडिट जिससे 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसानी से लोन मिल जाएगा। इसके अलावा किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना चलाई जाएगी, इससे देश भर के 1.7 करोड़ किसानों को सहायता मिलेगी,इसके तहत 100 ऐसे जिलों को लाभ मिलेगा जहां उत्पादन कम है। वरिष्ठ नागरिकों को टीडीएस में छूट मिलेगा। साथ ही अगले सप्ताह से नया आयकर कानून लाया जाएगा जिसमें इस बात का जोर दिया जाएगा कि पहले विश्वास करें फिर छानबीन करें।

IMG 20250131 WA0016 - IMG 20250131 WA0016

बजट में एलईडी,एलसीडी के मूल्य सस्ते होंगे,इलेक्ट्रॉनिक सामानों में कैमरा मॉडयूल,कनेक्टर,वाइर,हैंडसेट,रा मटेरियल, माइक्रोफोन और रिसीवर, युएसबी केबल्स, फिंगरप्रिंट रीडर,मोबाइल फोन सेंसर पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को खत्म किया गया है। जिससे स्मार्टफोन की कीमतों में भी गिरावट आएगी,बजट में इलेक्ट्रॉनिक कार, प्रोडक्ट,ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, देश के सभी सरकारी स्कूलों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles