सिनोधा में सुभाषचंद्र बोस महान देशभक्त का जन्मोत्सव मनाया गया
तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के निकट ग्राम सिनोधा में महान देशभक्त क्रांतिकारी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 129 वीं जन्मदिवस के अवसर पर सुभाष सेना संगठन 32 वीं उत्सव मनाया | इस दिन प्रातः विद्यार्थियों का जुलूस गीत गाते व नारा लगाते सुभाष चौक पहुंचा | संगठन प्रतीक पीला ध्वज फहराया गया | राष्ट्रगान किया गया | गीत व कविता प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर कुर्सी दौड़ व 100 मीटर दौड़ हुए।
जिसमे 100 मीटर दौड़ में प्रथम बालक वर्ग – षष्टम साहू, बालिका वर्ग में प्रथम – रोशनी निषाद, महिला वर्ग में प्रथम – दामेश्वरी वर्मा, कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में प्रथम – मारूति यादव, बालिका वर्ग में प्रथम – पायल निषाद, महिला वर्ग में प्रथम – शेष कुमारी यदु, रंगोली में प्रथम – कुमारी कामिनी साहू, द्वितीय – श्रीमती लता यादव, तृतीय – कुमारी प्रियंका वर्मा | गीत, कविता, भाषण का पुरस्कार – शैलेंद्र कुमार निषाद ने, खेल का पुरस्कार गौरव ध्रुव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में, रंगोली का पुरस्कार डाक्टर अशोक साहू ने प्रथम को 10 ग्राम चांदी का सिक्का, द्वितीय को 5 ग्राम चांदी का सिक्का, तृतीय को हाथ घड़ी दिया।
बता दे कि इस कार्यक्रम का प्रारंभ बेनलाल वर्मा भूतपूर्व सरपंच, रामकुमार वैष्णव, सुरेंद्र दास, अध्यक्षता सरपंच लक्ष्मण गिरी गोस्वामी के आतिथ्य में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के मूर्ति की एवं विद्या दायिनी माँ सरस्वती के तस्वीर की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुभाष सेना संगठन द्वारा संतोष कुमार नायक के नेतृत्व में किया गया | कार्यक्रम में विशेष रूप से प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती चंदा देवी वर्मा, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री नारायण प्रसाद साहू दोनों ही विद्यालय परिवार एवं ग्राम के बालक, बालिकाएं, महिलाओं एवं सैकड़ों नागरिक गण उपस्थित रहे।