Entertainment

सिनोधा में डांस प्रतियोगिता का आयोजन सुभाष चंद्र बोस जयंती पर संपन्न

तिल्दा नेवरा : सुभाष सेना संगठन द्वारा सुभाष जयंती समारोह के अवसर पर रात्रि में डांस प्रतियोगिता संपन्न हुई | डांस प्रतियोगिता का प्रारंभ पंकज कुमार यदु युवा नेता बिलाड़ी, लक्ष्मण गिरी गोस्वामी सरपंच सिनोधा, गणेशराम वर्मा सेवानिवृत्त पटवारी, नरेंद्र कुमार डौंडे, अश्वनी कुमार डौंडे, नितेन सिकत, ज्योति सिकत, सतीश बघेल के आतिथ्य में माँ सरस्वती एवं नेताजी के तस्वीर की पूजा अर्चना व वंदना कर श्रीफल फोड़कर किया गया।

inshot 20250127 144209347392128664477833400

बता दे कि इस डांस कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों व ब्लॉकों के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए | जिसमें सामुहिक डांस में प्रथम स्टूडेंट डांस क्लब मलौद सिलयारी पुरस्कार 5001 रुपये श्रीमती सुनिता अश्वनी डौंडे द्वारा, दूसरा डी.डी.एस. डांस ग्रुप खपरीकला पुरस्कार 3001 रुपये श्रीमती ज्योति हिमांचल चौबे उप सरपंच द्वारा, तीसरा खुशी वर्मा एवं सहेलियाँ ग्राम सिनोधा पुरस्कार 2001 रुपये श्री लक्ष्मण गिरी गोस्वामी सरपंच सिनोधा द्वारा ; एकल/युगल में प्रथम कल्याणी साहू एवं राहुल यादव सिनोधा पुरस्कार 3001 रुपये श्रीमती मंजू सतीश बघेल द्वारा, दूसरा काजल सेन मैनपुर गरियाबंद पुरस्कार 2001 रुपये श्रीमती सरिता नरेंद्र डौंडे भूतपूर्व सरपंच सिनोधा द्वारा, तीसरा पंकज भारद्वाज तिल्दा पुरस्कार 1001 रुपये श्री सुकलाल कौशल सिनोधा द्वारा | मंच संचालन हिमांचल चौबे एवं योगेश ध्रुव ने किया | संगठन के दुजेराम यादव, मिनेष नायक, धीरज ध्रुव, सुकलाल, शोभित, रमेश, भुनेश्वर, पदमालय, विरेंद्र, रवि चौबे, चंद्रकांत यादव आदि सदस्यगण तथा ग्रामवासियों ने सहयोग किया |

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *