भटभेरा (सुहेला) : भाजपा नेता नरेंद्र कुमार साहू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक और जनता जनार्दन उम्मीदों को पूरा करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों खास कर गरीबों किसान और महिलाओं के विकास को बढ़ावा देगा है। वही 12 लाख तक की आयकर कर पर छूट और किसानों के केसीसी सीमा को ऋण सीमा को 5 लाख तक बढ़ाने के प्रवधान ने मध्यम वर्ग और किसानों को बड़े राहत दी है।

बता दे कि उनके अनुसार यह बजट सर्वेश्वर और समावेशी है। जो विकसित भारत के निर्माण में सहायक होगा। मोदी के नेतृत्व में देश के विकास को एक ऊंची उड़ान मिलेगा। इसमें देश अर्थव्यवस्था की मध्यम वर्गों को फायदा एवं राहत पहुंचाने का बजट प्रस्तुत किया गया है।