रायपुर ; छात्तिस्गढ के फिल्म जगत के लिए बुरी खबर मशुर फिल्म एक्टर राजेश अवस्थी के निधन की सनसनी खेज खबर आई है | बताया जा रहा है कि वह गरियाबंद जिले के अपने गांव आमली पदर गए हुए थे जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा, आनंद-फानन में हॉस्पिटल एडमिट किया गया लेकिन डॉक्टर की टीम राजेश अवस्थी की जान नहीं बचा सकी। उनके निधन की खबर के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीतिक और फिल्म समाज में गहरा शोक व्याप्त हो गया सभी के लिए यह चौका देने वाली खबर थी।किसी को या विश्वास ही नहीं हो रहा था की राजेश अवस्थी अब उनके बीच नहीं है।

बता दे की वे छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार प्रकाश अवस्थी के छोटे भाई थे और छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके थे साथ ही पिछली रमन सिंह सरकार में उन्हें छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी।
वह लगातार फिल्म कला संस्कृति के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय थे अपने बड़े भाई प्रकाश अवस्थी के साथ उनकी फिल्म मया 2 छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक प्रसिद्ध चलचित्र है, वहीं टुरा चाय वाला फिल्म से उन्हें काफी प्रसिद्ध भी मिली लोगों ने उनके काम को सराहा, उनके फिल्मी जीवन की शुरुआत भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ एक भोजपुरी फिल्म धुरंधर से हुई थी जिसमें वे पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में थे।

राजेश अवस्थी ने बॉलीवुड में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी और क्राइम पेट्रोल सावधान इंडिया जैसे क्राईम शो का हिस्सा बने थे, वह लगातार फिल्म और राजनीति का संयोजन कर रहे थे और उन्हें एक बार फिर से विष्णु देव सरकार में छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की कमान सौंपने की तैयारी चल रही थी!
सूत्रों की माने तो विष्णु कैबिनेट में राजेश अवस्थी को एक बार फिर से छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाने की तैयारी थी, छत्तीसगढ़ की राजनीति और फिल्म जगत में राजेश अवस्थी का निधन एक अपूरणीय क्षति है।
छत्तीसगढ़ का युवा कलाकार राजनेता एक उम्दा इंसान और समाज सेवक अब हमारे बीच नहीं है प्रदेशवाद परिवार उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

छत्तीसगढ़ फिल्म असोसिएशन के प्रवक्ता और छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष, फिल्म लेखक निर्देशक गजेंद्ररथ ने राजेश अवस्थी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके साथ काम के दिनों की बातें साझा करते हुए बताया की राजेश के साथ उन्होंने मया 2 की स्क्रिप्ट लिखी थी कई गीत भी उनके लिए लिखा उनकी फिल्मों के लिए पटकथा और संवाद लिखें, राजेश एक संवेदनशील व्यक्तित्व थे कला के प्रति उनका झुकाव था लेखन में भी वे आगे थे गजेंद्र ने बताया की मया 2 के समय वे पुरानी बस्ती रायपुर स्थित राजेश अवस्थी के घर में ही बैठकर फिल्म की स्क्रिप्ट लिखा करते थे तब सुबह से शाम दोनों साथ रहकर फिल्म समाज और राजनीति का चिंतन करते थे।
उन्होंने राजेश के निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति भी बताई और परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर से संबलता का आशीर्वाद के लिए कामना की।