Chhattisgarh News

मशहूर छातिसगढ़ी फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी जी का का निधन

रायपुर ; छात्तिस्गढ के फिल्म जगत के लिए बुरी खबर मशुर फिल्म एक्टर राजेश अवस्थी के निधन की सनसनी खेज खबर आई है | बताया जा रहा है कि वह गरियाबंद जिले के अपने गांव आमली पदर गए हुए थे जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा, आनंद-फानन में हॉस्पिटल एडमिट किया गया लेकिन डॉक्टर की टीम राजेश अवस्थी की जान नहीं बचा सकी। उनके निधन की खबर के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीतिक और फिल्म समाज में गहरा शोक व्याप्त हो गया सभी के लिए यह चौका देने वाली खबर थी।किसी को या विश्वास ही नहीं हो रहा था की राजेश अवस्थी अब उनके बीच नहीं है।

WhatsApp Image 2025 02 03 at 08.07.29 42e4581c - WhatsApp Image 2025 02 03 at 08.07.29 42e4581c

बता दे की वे छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार प्रकाश अवस्थी के छोटे भाई थे और छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके थे साथ ही पिछली रमन सिंह सरकार में उन्हें छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी।
वह लगातार फिल्म कला संस्कृति के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय थे अपने बड़े भाई प्रकाश अवस्थी के साथ उनकी फिल्म मया 2 छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक प्रसिद्ध चलचित्र है, वहीं टुरा चाय वाला फिल्म से उन्हें काफी प्रसिद्ध भी मिली लोगों ने उनके काम को सराहा, उनके फिल्मी जीवन की शुरुआत भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ एक भोजपुरी फिल्म धुरंधर से हुई थी जिसमें वे पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में थे।

WhatsApp Image 2025 02 03 at 08.09.21 535576e9 - WhatsApp Image 2025 02 03 at 08.09.21 535576e9

राजेश अवस्थी ने बॉलीवुड में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी और क्राइम पेट्रोल सावधान इंडिया जैसे क्राईम शो का हिस्सा बने थे, वह लगातार फिल्म और राजनीति का संयोजन कर रहे थे और उन्हें एक बार फिर से विष्णु देव सरकार में छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की कमान सौंपने की तैयारी चल रही थी!

सूत्रों की माने तो विष्णु कैबिनेट में राजेश अवस्थी को एक बार फिर से छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाने की तैयारी थी, छत्तीसगढ़ की राजनीति और फिल्म जगत में राजेश अवस्थी का निधन एक अपूरणीय क्षति है।
छत्तीसगढ़ का युवा कलाकार राजनेता एक उम्दा इंसान और समाज सेवक अब हमारे बीच नहीं है प्रदेशवाद परिवार उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

WhatsApp Image 2025 02 03 at 08.08.14 051887a6 - WhatsApp Image 2025 02 03 at 08.08.14 051887a6

छत्तीसगढ़ फिल्म असोसिएशन के प्रवक्ता और छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष, फिल्म लेखक निर्देशक गजेंद्ररथ ने राजेश अवस्थी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके साथ काम के दिनों की बातें साझा करते हुए बताया की राजेश के साथ उन्होंने मया 2 की स्क्रिप्ट लिखी थी कई गीत भी उनके लिए लिखा उनकी फिल्मों के लिए पटकथा और संवाद लिखें, राजेश एक संवेदनशील व्यक्तित्व थे कला के प्रति उनका झुकाव था लेखन में भी वे आगे थे गजेंद्र ने बताया की मया 2 के समय वे पुरानी बस्ती रायपुर स्थित राजेश अवस्थी के घर में ही बैठकर फिल्म की स्क्रिप्ट लिखा करते थे तब सुबह से शाम दोनों साथ रहकर फिल्म समाज और राजनीति का चिंतन करते थे।

उन्होंने राजेश के निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति भी बताई और परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर से संबलता का आशीर्वाद के लिए कामना की।

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles