Chhattisgarh News

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने EVM मशीन की लाइव डेमो का किया अवलोकन

रायपुर : 04 फरवरी स्वामी आत्मानंद स्कूल के मतदान केंद्रों की व्यवस्था का लिया जायजा। स्वामी आत्मानंद स्कूल के मतदान केंद्रों की व्यवस्था का लिया जायजा। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह एक दिवसीय बस्तर जिले के प्रवास के दौरान जगदलपुर शहर के संजय बाजार के समीप जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान प्रणाली में प्रयुक्त की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की लाइव डेमोंस्ट्रेशन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मशीन के उपयोग और महापौर, पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदान करने के संबंध में चर्चा किए। साथ ही डेमोट्रेशन कार्य में लगे अधिकारियों से मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

1738682097 8228b5a02caf1c6f4264 - 1738682097 8228b5a02caf1c6f4264

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने संजय बाजार के समीप स्वामी आत्मानंद स्कूल के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, मूलभूत सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री सिंह ने मतदान केंद्र पर दिवाल लेखन की सराहना की, इसके साथ ही संगवारी बूथ, महिला मतदान केंद्र की व्यवस्था का भी संज्ञान लिया। इस निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त श्री डोमन सिंह, आई जी श्री सुंदरराज पी., राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, नोडल अधिकारी पुलिस श्री ओ पी पाल, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

1738682124 02c6161e7945a45d0e0b - 1738682124 02c6161e7945a45d0e0b

cm24news

आप सभी का हमारे वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है आपको इस वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ से जुड़े आवश्यक न्यूज़ एवं अपडेट देखने को मिलेंगे इस वेबसाइट में अलग-अलग वर्गों की रूचि का ख्याल रखते हुए हम खबरों का चयन करते हैं। समसामयिक खबरों के अलावे हम राजनीति, ब्यूरोक्रेसी, अपराध, बिजनेज, गैजेट, आध्यात्म, मनोरंजन, खेलकूद से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाते हैं। देश में कर्मचारी व शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग है, उनसे जुडी खबरों को भी हम प्रमुखता की श्रेणी में रखते हैं। युवाओं को रोजगार संबंधी सूचना तत्काल मिले, इसे लेकर भी हमने अपनी वेबसाइट में जॉब/शिक्षा का एक अलग कॉलम रखा है, ताकि युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनाएं मिल सके। ~ CM24News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles