अ भा सीमेंट वर्क्स फेडरेशन इंटक ने केन्द्रीय श्रमायुक्त के समक्ष श्रमिको की समस्या रखे
दिल्ली : वर्तमान समय में सीमेंट उद्योगों मे कार्यरत श्रमिको की समस्या, सुविधा व अधिकारों का निरंतर उद्योगपतियों के द्वारा हनन कर शोषण किया जा रहा है। जिसके विरोध में अखि भारतीय सीमेंट वर्क्स फेडरेशन ऑफ इंडिया इंटक यूनियन कदम उठाते रहा है।

बता दे कि गुरूवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय सीमेंट वर्क्स फेडरेशन ऑफ इंडिया इंटक यूनियन के महासचिव श्री देवराज सिंह जी के नेतृत्व में सहयोगी श्री एन. तुलसीदास, श्री देवेन्द्र गहलोत, श्री रमेशकुमार, श्री आशुतोष, श्री दिलीप सिंह, श्री आलोककुमार, श्री अमित दुबे, श्री आशीष सिंह, श्री अरूण कुमार मौरिया, श्री रविकुमार गुप्ता एवं श्री भूपेश सिंह ने 6 फरवरी को अपराह्न नई दिल्ली में मुख्य श्रम आयुक्त (केन्द्रीय) से मुलाकात कीया। जिसमे अवसर पर विभिन्न सीमेंट संयंत्रों मे कार्यरत श्रमिको कर्मचारियों के साथ साथ एसीसी एवं अम्बुजा सीमेंट (अडानी सीमेंट कंपनी) में सीमेंट श्रमिकों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कीये। जिसमे मुख्य श्रमायुक्त केन्द्रीय के द्वारा जल्द ही विचार किये जाने का आश्वासन दिया गया।